नई दिल्ली: एनआरसी और सीएए के विरोध में कुछ छात्रों ने राजधानी के जंतर-मंतर पर अनोखा प्रदर्शन किया और इंकलाबी शेर पढ़कर नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की.
CAA और NRC का विरोध जारी
प्रदर्शन में मौजूद प्रदर्शनकारी जुबेर अहमद का कहना है कि प्रदर्शन में हम बताना चाहते हैं कि लोगों को क्यों बाहर निकलना जरूरी है. हम सारे हिंदुस्तानियों से कहना चाहते हैं कि घर से बाहर निकलें क्योंकि ये कोई धार्मिक लड़ाई नहीं है. बल्कि संविधान की लड़ाई है और संविधान को बचाने के लिए आना होगा.
चित्रों के जरिए किया विरोध
सिद्धार्थ ने बताया की नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में विभिन्न जगहों के लोग यहां पहुंचे. जिसमें कुछ चित्रकार भी आए और उन्होंने अपने बनाए हुए चित्रों का प्रदर्शन करते हुए सीएए और एनआरसी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
सीएए को वापस लेने की मांग
वहीं कुछ छात्रों ने इंकलाबी शेर सुनाकर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जंतर-मंतर पर मौजूद कुछ छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भी सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ शायरों ने भी अपने कलाम के जरिए सीएए को जल्द से जल्द वापस लेने की अपील की.