नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को विभिन्न संगठन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे. इनमें लेफ्ट,केवाईएस, आईएफटीयू जैसे संगठन शामिल थे. दिल्ली पुलिस ने विभिन्न संगठन के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के अनुसार उनलोगों को विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन ये संगठन फिर भी प्रर्दशन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने तमाम प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
भारत कर रहा इजरायल का समर्थन: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई को लेकर भारत की कई राजनीतिक पार्टियों ने अपना मत साफ कर दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे और साफ तौर ऐलान किया था कि वो इजरायल का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली में कुछ दिनों पहले कई संगठनों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा खुले मंच पर इजरायल का समर्थन भी किया जा चुका है. कई देश इजराइल के समर्थन में है तो कई इस्लामिक देश उसके विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अभिभावकों की मांग, 18 नवंबर 2021 से पहले फिलीपिंस में नामांकित छात्रों पर ना लागू हो एनएमसी का नोटिफिकेशन
2 दिनों पहले भी की थी प्रदर्शन की कोशिश: प्रदर्शनकारी पूरी तैयारियों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे. फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जताते पोस्टर, तख्तियां के साथ नारे लगाते हुए समर्थक जंतर-मंतर पहुंचे थे. धरना देने से पहले ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. विरोध प्रदर्शन का आह्वान फिलिस्तीनियों के समर्थन और इजरायली हवाई हमलों के विरोध में लेफ्ट से जुड़े हुए संगठनों ने किया था. देशभर में अलग-अलग संगठन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 2 दिन पहले भी जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने की कोशिश की गई थी लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके प्रदर्शन को रोकते हुए तमाम संगठनों और छात्र संगठनों के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas war update 16 October : पांच लाख से अधिक फिलिस्तीनियों ने छोड़ा गाजा, अमेरिका ने की बड़ी पहल