नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण जिन उद्योग धंधों और कारोबार पर तालाबंदी हुई थी, उनमें से ज्यादातर गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन दिल्ली में स्पा सर्विसेज पर अभी भी पाबंदी है. स्पा सर्विसेज से जुड़े लोग पिछले कुछ महीनों में सरकार व प्रशासन के कई लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. आखिरकार ये लोग केजरीवाल सरकार के खिलाफ अब सड़क पर उतर गए हैं.
'सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी'
शनिवार को स्पा सर्विसेज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन्हें मुख्यमंत्री के आवास तक नहीं पहुंचने दिया. लेकिन प्रोटेस्ट मार्च निकालकर इन्होंने सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. ये सभी लोग दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और स्पा सेंटर्स खोलने की मांग कर रहे थे.
'9 महीने से है तालाबंदी'
दिल्ली वेलनेस स्पा एसोसिएशन की अध्यक्ष पूजा का कहना था कि पिछले 9 महीने से स्पा सर्विसेज पर तालाबंदी है, जिसके कारण इससे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. वे लोग रेंट तक नहीं दे पा रहे हैं. उनका कहना था कि हमें स्पा सेंटर चलाने के लिए एमसीडी लाइसेंस देती है, लेकिन आज डॉक्टर ट्रीटमेंट कर रहे हैं, सैलून खुल रहे हैं पर हमें अपना कारोबार नहीं करने दिया जा रहा है.
'हाईकोर्ट में डाली थी याचिका'
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि टंडन का कहना है कि देशभर में स्पा सेंटर खुल चुके हैं, सिर्फ दिल्ली में इसे बंद रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी डाली थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने वहां इलॉजिकल कारण बताए. रवि टंडन ने कहा कि सरकार जो भी नियम बनाए, हम उसका पालन करेंगे. लेकिन स्पा सेंटर्स को खोलने की इजाजत दी जाए.