नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार से चरणबद्ध तरीके से खुल गया. फिलहाल 31 दिसंबर तक जिन छात्रों को पीएचडी थीसिस जमा करनी है, केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, कैंपस खुलने के साथ ही प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने डीन स्टूडेंट ऑफिस के बाहर वर्ष 2019-20 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के हॉस्टल एलॉटमेंट को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद ने वापस ली जमानत याचिका, जानिये क्या है मामला
छात्र संघ ने डीन स्टूडेंट से मुलाकात के दौरान वर्ष 2019-20 में एडमिशन लेने वाले छात्रों को हॉस्टल एलॉटमेंट करने, फर्स्ट ईयर के छात्रों का आई कार्ड जारी करने, साथ ही हॉस्टल की सुविधा में सुधार और विश्वविद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर सभी के लिए वैक्सीनशन की व्यवस्था करने की मांग रखी. इस दौरान छात्र संघ को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए.
आज से चरणबद्ध तरीके से खुला जेएनयू, छात्रों को देनी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट
बता दें जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में मंगलवार को लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर डीन स्टूडेंट कार्यालय से लेकर लाइब्रेरी तक छात्र मार्च निकालेंगे.