नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंडिया गेट पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और एक्ट को वापस लेने की मांग की.
अहम बात ये है कि इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर हुए प्रदर्शन में लोगों ने मीडिया के खिलाफ रोष जताया. लोगों ने जमकर नारे लगाए.
लोगों की मांग है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने एक पक्ष के खिलाफ ये फैसला सुनाया है उसके विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. फिलहाल नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और जामिया में हुई घटना का भी विरोध कर रहे हैं.