नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संगठन नए हॉस्टल मैनुअल को वापस लेने की जिद पर अड़ा हुआ है. छात्र लगातार स्टूडेंट एसोसिएट डीन से इस पर बात करने को लेकर मांग कर रहे हैं. जैसे ही स्टूडेंट वेलफेयर की एसोसिएट डॉ. वंदना मिश्रा इस संबंध में बात करने के लिए पहुंचीं तो उन्हें क्लास में ही बैठा लिया गया. छात्रों का कहना था जब तक वो इस मसौदे पर बात नहीं करेंगी उन्हें क्लास से नहीं जाने दिया जाएगा.
प्रोफेसर को क्लास में बनाया बंधक
छात्र लगातार आईएचए मीटिंग में छात्र संगठन की अनुपस्थिति में पास किए गए हॉस्टल मैनुअल के मसौदे को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएट को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज भवन में अपने क्लास रूम से जाने ही नहीं दिया.
उस समय क्लास में मौजूद छात्र संगठन की अध्यक्ष आयुषी घोष ने भी अपना बयान जारी किया और उनका कहना था कि हम केवल स्टूडेंट वेलफेयर से अपनी मांगों को लेकर चर्चा करना चाहते हैं और हम कई बार अपना पक्ष रख चुके हैं और उनसे सीधे बात करने को लेकर आवाज उठा चुके हैं लेकिन प्रशासन हमें कोई जवाब नहीं दे रहा, जिसके कारण हम मजबूर हैं कि हम इस तरह स्टूडेंट वेलफेयर से बात करें.