नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को पकड़ने वाली महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका को बारी से पहले पदोन्नति दी गई है. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एसआई प्रियंका को इंस्पेक्टर बना दिया है. प्रियंका के अलावा क्राइम ब्रांच में तैनात एक अन्य महिला पुलिसकर्मी सहित सात जवानों को बारी से पहले पदोन्नति दी गई है. इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को असाधारण कार्य पुरस्कार भी दिया गया है.
रोहित चौधरी के एनकाउंटर में निभाई थी भूमिका
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में महिला दिवस के दिन कुख्यात बदमाश रोहित चौधरी को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया था. इस मुठभेड़ में रोहित चौधरी के पैर में गोली लगी थी. इस मुठभेड़ में अहम भूमिका क्राइम ब्रांच में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने निभाई थी. उस समय प्रियंका के काम को काफी सराहा गया था. पुलिस कमिश्नर ने इस मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सब इंस्पेक्टर प्रियंका को बारी से पहले पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बना दिया है. इसके अलावा लापता बच्चों को तलाशने के चलते महिला सिपाही सुकन्या को हवलदार बनाया गया हैं.
पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी ओटीपी
दो महिला पुलिसकर्मियों के अलावा क्राइम ब्रांच में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को बारी से पहले तरक्की देकर अगले पद पर भेजा गया है. क्राइम ब्रांच में बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है. इसके अलावा पांच पुलिसकर्मियों को असाधारण कार्य पुरस्कार भी दिया गया है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इन पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.