नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए छात्र 22 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. इस संबंध में सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
प्राइवेट छात्रों को फॉर्म भरने का दिया एक और मौका परीक्षा फॉर्म न भर पाने की कई छात्रों ने की थी शिकायतसीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि कई छात्रों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म जमा न कर पाने के संबंध में शिकायत की थी. छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने का एक मौका देने का निर्णय लिया गया है. सीबीएसई ने कहा कि छात्र परीक्षा फॉर्म 22 फरवरी से 25 फरवरी तक भर सकते हैं. लेकिन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए उन्हें विलंब शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें:-छात्रों का इंतजार खत्म, ऑरोबिंदो कॉलेज में ऑनलाइन होगा कॉलेज फेस्ट 'महक'बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे छात्र जो किसी भी स्कूल से संबद्ध नहीं हैं. वह छात्र अभी तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं उन्हें परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए एक मौका दिया गया है.