ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन

17 सितंबर को पीएम मोदी दिल्ली में मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे. इस पर यात्री परिचालन भी उसी दिन शुरू कर दिया जाएगा. इसके उद्घाटन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.09 किलोमीटर हो जाएगी.

Modi will inaugurate Airport Express Line
Modi will inaugurate Airport Express Line
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 6:53 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस स्टेशन में 8 (20 व्यक्तियों की वहन क्षमता) उच्च क्षमता वाली लिफ्टें लगाई गई हैं. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के पहले स्टेशनों में लिफ्ट की वहन प्रति लिफ्ट 8 से 13 व्यक्ति की है.

वहीं, मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही के लिए 14 चौड़ी सीढ़ियां बनाई गई हैं. इस नए एक्टेंशन पर यात्री परिचालन उसी दिन यानी रविवार, 17 सितंबर 2023 को दोपहर तीन बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.09 किलोमीटर हो जाएगी.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 7 मेट्रो स्टेशन: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर तीन सबवे हैं. 735 मीटर लंबे सबवे स्टेशन को यशोभूमि (प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना) से जोड़ता है. दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रवेश/निकास को जोड़ता है, जबकि तीसरा मेट्रो स्टेशन यशोभूमि परिसर के प्रदर्शनी हॉल से जोड़ता है.

इन सुविधाओं से है लैस: यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन और यशोभूमि कॉम्प्लेक्स और सेंट्रल एरिना के बीच निर्बाध, सुरक्षित और सुचारू कनेक्टिविटी प्रदान करता है. सबवे में यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए आठ एस्केलेटर, चार लिफ्ट और सीसीटीवी निगरानी, ​​पीए सिस्टम आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं. अंडरग्राउंड रास्ते पर सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों पर प्रिंटेड ग्लास लगाए गए हैं. वहीं, यशोभूमि कॉम्प्लेक्स में गेट नंबर दो के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जिसे यशोभूमि के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा.

इस तकनीका का किया गया इस्तेमाल: इस स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को नए स्टेशन से जोड़ने वाली 2.008 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शहरी विस्तार रोड II के नीचे 82.43 मीटर की दूरी के अलावा कट और कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो में पहली बार मेट्रो सुरंग बनाने के लिए बॉक्स-पुशिंग विधि का उपयोग किया गया. इससे पहले, इस तकनीक का उपयोग केवल पैदल यात्री सबवे के निर्माण के लिए किया गया था.

10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी मेट्रो: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर पर पूरे द्वारका सेक्टर- 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो सेक्शन पर 6 कोच वाली कुल आठ मेट्रो उपलब्ध होंगी. इस सेक्शन पर 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो, मार्च 2023 में एयरपोर्ट कन्वेंशन सेंटर की सेवा के अलावा, यह नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों को मेट्रो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा. इससे स्थानीय लोग आधे घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Colombia India Energy Dialogue Conclave: गोपाल राय को अमेरिका जाने की मिली इजाजत, दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें-Rapid Rail: आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार, दिल्ली में ऊपर मेट्रो तो नीचे दौड़ेगी रैपिडेक्स, जानें क्या मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस स्टेशन में 8 (20 व्यक्तियों की वहन क्षमता) उच्च क्षमता वाली लिफ्टें लगाई गई हैं. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के पहले स्टेशनों में लिफ्ट की वहन प्रति लिफ्ट 8 से 13 व्यक्ति की है.

वहीं, मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही के लिए 14 चौड़ी सीढ़ियां बनाई गई हैं. इस नए एक्टेंशन पर यात्री परिचालन उसी दिन यानी रविवार, 17 सितंबर 2023 को दोपहर तीन बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.09 किलोमीटर हो जाएगी.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 7 मेट्रो स्टेशन: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर तीन सबवे हैं. 735 मीटर लंबे सबवे स्टेशन को यशोभूमि (प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना) से जोड़ता है. दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रवेश/निकास को जोड़ता है, जबकि तीसरा मेट्रो स्टेशन यशोभूमि परिसर के प्रदर्शनी हॉल से जोड़ता है.

इन सुविधाओं से है लैस: यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन और यशोभूमि कॉम्प्लेक्स और सेंट्रल एरिना के बीच निर्बाध, सुरक्षित और सुचारू कनेक्टिविटी प्रदान करता है. सबवे में यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए आठ एस्केलेटर, चार लिफ्ट और सीसीटीवी निगरानी, ​​पीए सिस्टम आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं. अंडरग्राउंड रास्ते पर सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों पर प्रिंटेड ग्लास लगाए गए हैं. वहीं, यशोभूमि कॉम्प्लेक्स में गेट नंबर दो के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जिसे यशोभूमि के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा.

इस तकनीका का किया गया इस्तेमाल: इस स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को नए स्टेशन से जोड़ने वाली 2.008 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शहरी विस्तार रोड II के नीचे 82.43 मीटर की दूरी के अलावा कट और कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो में पहली बार मेट्रो सुरंग बनाने के लिए बॉक्स-पुशिंग विधि का उपयोग किया गया. इससे पहले, इस तकनीक का उपयोग केवल पैदल यात्री सबवे के निर्माण के लिए किया गया था.

10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी मेट्रो: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर पर पूरे द्वारका सेक्टर- 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो सेक्शन पर 6 कोच वाली कुल आठ मेट्रो उपलब्ध होंगी. इस सेक्शन पर 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो, मार्च 2023 में एयरपोर्ट कन्वेंशन सेंटर की सेवा के अलावा, यह नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों को मेट्रो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा. इससे स्थानीय लोग आधे घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Colombia India Energy Dialogue Conclave: गोपाल राय को अमेरिका जाने की मिली इजाजत, दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें-Rapid Rail: आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार, दिल्ली में ऊपर मेट्रो तो नीचे दौड़ेगी रैपिडेक्स, जानें क्या मिलेगी सुविधा

Last Updated : Sep 16, 2023, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.