पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के यूएन वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी कोलकाता से सीधे यूएन पहुंच गईं.
कोलकाता से सीधे UN पहुंच गईं दीदी- पीएम मोदी
15:27 December 22
दीदी कोलकाता से UN पहुंच गईं
15:07 December 22
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये एक्ट उन लोगों पर लागू होगा. जो बरसों से भारत में ही रह रहे हैं. किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है. साथ ही कहा कि मनमोहन सिंह जी ने संसद में खड़े होकर कहा था कि हमें बांग्लादेश से आए उन लोगों को नागरिकता देनी चाहिए, जिनका अपनी आस्था की वजह से वहां पर उत्पीड़न हो रहा है, जो वहां से भाग कर भारत आ रहे हैं.
14:50 December 22
नए शरणार्थी को नहीं मिलेगा फायदा
राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने आज कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी नए शरणार्थी को फायदा नहीं मिलेगा.
13:54 December 22
पीएम नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में 'आभार रैली' को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रामलीला मैदान है, ये अनेक अवसरों का साक्षी रहा है. हम सभी को आशीर्वाद देने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे खुशी है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने में मैं सफल रहा हूं.
13:44 December 22
पीएम मोदी का भाषण जारी
रामलीला मैदान में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी एक मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं. अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर बीजेपी ये धन्यवाद रैली कर रही है.
12:22 December 22
मनोज तिवारी बोले
-
एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqN
">एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqNएक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqN
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को, सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को. वहीं उन्होंने कहा कि
12:17 December 22
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
रामलीला मैदान के 3 किलोमीटर के दायरे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कोई अनहोनी ना हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए अब लोगों के लिए एंट्री शुरू कर दी गई है लेकिन इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेक के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है, सिक्योरिटी प्वॉइंट पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
12:15 December 22
रैली से पहले कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान से जनता को सम्बोधित करने जा रहे हैं. उससे पहले कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला रहा है. रामलीला मैदान के बाहर सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
10:51 December 22
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही इलाके में बॉम स्क्वॉड की टीम मौजूद है.
10:38 December 22
रामलीला मैदान में पीएम की रैली
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज पीएम मोदी की रैली है. पीएम मोदी की इस रैली को धन्यवाद रैली का नाम दिया गया है.
इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने को लेकर बीजेपी नेता पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे.
15:27 December 22
दीदी कोलकाता से UN पहुंच गईं
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के यूएन वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी कोलकाता से सीधे यूएन पहुंच गईं.
15:07 December 22
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये एक्ट उन लोगों पर लागू होगा. जो बरसों से भारत में ही रह रहे हैं. किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है. साथ ही कहा कि मनमोहन सिंह जी ने संसद में खड़े होकर कहा था कि हमें बांग्लादेश से आए उन लोगों को नागरिकता देनी चाहिए, जिनका अपनी आस्था की वजह से वहां पर उत्पीड़न हो रहा है, जो वहां से भाग कर भारत आ रहे हैं.
14:50 December 22
नए शरणार्थी को नहीं मिलेगा फायदा
राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने आज कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी नए शरणार्थी को फायदा नहीं मिलेगा.
13:54 December 22
पीएम नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में 'आभार रैली' को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रामलीला मैदान है, ये अनेक अवसरों का साक्षी रहा है. हम सभी को आशीर्वाद देने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे खुशी है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने में मैं सफल रहा हूं.
13:44 December 22
पीएम मोदी का भाषण जारी
रामलीला मैदान में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी एक मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं. अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर बीजेपी ये धन्यवाद रैली कर रही है.
12:22 December 22
मनोज तिवारी बोले
-
एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqN
">एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqNएक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqN
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को, सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को. वहीं उन्होंने कहा कि
12:17 December 22
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
रामलीला मैदान के 3 किलोमीटर के दायरे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कोई अनहोनी ना हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए अब लोगों के लिए एंट्री शुरू कर दी गई है लेकिन इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेक के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है, सिक्योरिटी प्वॉइंट पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
12:15 December 22
रैली से पहले कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान से जनता को सम्बोधित करने जा रहे हैं. उससे पहले कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला रहा है. रामलीला मैदान के बाहर सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
10:51 December 22
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही इलाके में बॉम स्क्वॉड की टीम मौजूद है.
10:38 December 22
रामलीला मैदान में पीएम की रैली
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज पीएम मोदी की रैली है. पीएम मोदी की इस रैली को धन्यवाद रैली का नाम दिया गया है.
इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने को लेकर बीजेपी नेता पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे.