नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 कलाकारों को 61वें ललित कला अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और कला मेले का केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उद्घाटन किया.
देश भर से 15 प्रतिष्ठित कलाकारों को मिला सम्मान
कला के विभिन्न आयामों को अपनी उत्कृष्ट कला, कल्पनाशीलता और प्रतिभा की अभिव्यक्ति से समृद्ध करने के लिए हर वर्ष अकादमी के जरिये कलाकारों का चयन किया जाता है, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कृत करते हैं. इस वर्ष पुरस्कृत कलाकारों में-
- यशवंत सिंह (दिल्ली)
- सतविंदर कौर (नई दिल्ली)
- यशपाल सिंह (दिल्ली)
- अनूप कुमार मंझुकी गोपी (त्रिशूर,केरल)
- डेविड मालाकर (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
- देवेंद्र कुमार खरे (वडोदरा, गुजरात)
- दिनेश पंड्या (मुंबई, महाराष्ट्र)
- फारूक अहमद हालदर (24 परगना, कोलकाता,पश्चिम बंगाल)
- हरि राम कुंभावत (जयपुर,राजस्थान)
- केशरी नंदन प्रसाद (जयपुर,राजस्थान)
- मोहन कुमार टी (बेंगलुरू,कर्नाटक)
- रतन कृष्ण साहा (मुंबई, महाराष्ट्र)
- सागर वसंत काम्बले (मुंबई,महाराष्ट्र)
- सुनील तिरूवयुर (अर्नाकुलम,केरल)
- तेजस्वी नारायण सोनावणे (शोलापुर, महाराष्ट्र)
283 कलाकारों में से हुआ चयन
इन कलाकारों के चयन के लिए एकेडमी द्वारा देश के बेहतरीन कलाकारों का समूह बनाया गया था. जिन्होंने 283 कलाकारों में से इन 15 कलाकारों को चुना, इन कलाकारों को इनकी बेहतरीन कल्पनाशीलता और रचनात्मक प्रतिभा के लिए पुरस्कार दिए गए हैं.
22 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन
पुरस्कृत कलाकारों समेत 283 कलाकारों की प्रदर्शनी 61वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और राष्ट्रीय कला मेले में लगाई गई हैं. कला प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. उत्तम पचारणे, केंद्रीय संस्कृति सचिव योगेंद्र त्रिपाठी समेत तमाम प्रतिष्ठित कलाकार मौजूद रहे. राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 22 मार्च और राष्ट्रीय कला मेला 9 मार्च तक चलेगा. जिसमें कला प्रेमी पहुंचकर इन कलाकारों की प्रदर्शनी देख सकते हैं.