नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में हर साल क्रिसमस कर मौके पर रौनक देखने को मिलती थी. खासतौर पर युवा अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाने के लिए कनॉट प्लेस पहुंचते थे. लेकिन इस बार लोग घर पर ही क्रिसमस ईव और यह त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से ही कनॉट प्लेस में लोगों की बहुत कम संख्या देखने को मिल रही है.
जो लोग हर वीकेंड पर कनॉट प्लेस घूमने के लिए आते थे. वह अब नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि क्रिसमस की सजावट के सामान की कुछ दुकानें जरूर लगी हुई हैं. लेकिन इसी के साथ वो पोस्टर बैनर भी सजे हुए हैं, जो लोगों को अगाह कर रहे हैं कि इस साल सोशल डिस्टेंस और मास्क आदि का इस्तेमाल जरूर करें.
स्कूल बंद होने के कारण वर्चुअल मनाया जाएगा क्रिसमस
कनॉट प्लेस में सांता क्लॉस की ड्रेस और अन्य सजावट का सामान खरीद रही निधि चंद्रा ने बताया कि उनका 3 साल का पोता है. जिसकी कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास ही चल रही है, ऐसे में उसने स्कूल में क्रिसमस भी वर्चुअल तरीके से मनाने के लिए कहा गया है. इसके लिए वह सांता क्लॉस की ड्रेस और अन्य सामान खरीद रही हैं. वहीं अन्य खरीदार ने कहा कि पहले क्रिसमस खूब धूमधाम से मनाते थे, बचपन से ही सांता क्लॉस बनकर स्कूल में जाते थे लेकिन इस बार शायद वह नजारा देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर से रेस्तरां मालिकों को उम्मीद, देखें इंतजाम
वहीं क्रिसमस ईव का युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिलता है. कनॉट प्लेस या फिर अलग-अलग मॉल में लोग जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस बार लोग अपने घर पर ही क्रिसमस ईव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कनॉट प्लेस में क्रिसमस का सामान खरीदने के लिए आई गीतांजलि ने कहा कि पहले दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस या अन्य जगहों पर क्रिसमस के मौके पर पार्टी करते थे. अब कुछ दोस्त घर पर ही इकट्ठा होकर यह त्योहार मनाएंगे.