नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर की तैयारी जोरों से चल रही है. वहीं इस साल उत्तर प्रदेश का पवेलियन राममय होगा. पवेलियन में चारों ओर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. पवेलियन के प्रवेश द्वार को मंदिर के गेट की तरह बनाया जाएगा. वहीं अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार की उपलब्धि भी प्रदर्शित की जाएगी. ट्रेड फेयर में इस साल उत्तर प्रदेश फोकस स्टेट है. फोकस स्टेट होने की वजह से उत्तर प्रदेश को दो हज़ार वर्ग मीटर जगह दी गई है.
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तर प्रदेश का पवेलियन डिजाइन कर रहे सौरभ बसीजा ने कहा कि पूरे पवेलियन में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. प्रवेश द्वार से लेकर पवेलियन का हर कोना राममय होगा. पवेलियन में राम मंदिर का प्रति स्वरूप भी देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि हर तरफ राम और राम के जीवन से जुड़े हर एक वाक्य को तस्वीर और वीडियो के जरिए अंदर और बाहर प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही कहा कि पवेलियन के मध्य में एक कमल का फूल भी बनाया जा रहा है जोकि पवेलियन की शोभा बढ़ाएगा. इसमें सरकार की उपलब्धि प्रदर्शित करते हुए पोस्टर लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद 14 नवंबर से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, सीमित लोगों को ही मिलेगा प्रवेश
उत्तर प्रदेश पवेलियन डिजाइन कर रहे सौरभ बसीजा ने बताया कि पूरा पवेलियन दो हज़ार वर्ग मीटर में तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें करीब 250 स्टॉल होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पवेलियन में टूरिज्म, इंडस्ट्री, यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और नोएडा अथॉरिटी सहित उत्तर प्रदेश सरकार की पांच साल की उपलब्धि और अन्य कार्यों की झलक भी देखने को मिलेगी. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रेड फेयर : पर्यटकों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, टिकट के दाम में हुआ इजाफा
वहीं पवेलियन डिजाइन कर रहे सौरभ बसीजा ने बताया कि यूपी पवेलियन में कपड़ा उद्योग, चमड़ा उद्योग, खिलौना और इत्र सहित हर उद्योग बराबर की जगह दी गई है. साथ ही कहा कि इसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कारीगरों के भी स्टॉल होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ODPO) को पवेलियन में काफी जगह दी गई है. इसके तहत 130 स्टॉल लगाए जाएंगे.
40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर प्रगति मैदान में अबतक लगे सभी मेलों में सबसे बड़ा एरिया कवर करेगा. पिछले मेलों के एरिया की तुलना में यह करीब 3 गुना अधिक होगा. 14 नवंबर से आयोजित होने वाले इस 14 दिवसीय बहुचर्चित ट्रेड फेयर में आम पर्यटक भी शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप