नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला इस बार 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. मेला शुरू होने में अब सिर्फ चार दिन ही शेष बचे हैं. मैदान में मेले की तैयारी अंतिम दौर में हैं. यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा. 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस और ट्रेड विजिटर के लिए मेला खुला रहेगा. इसके बाद 19 नवंबर से आम जनता के लिए मेले में प्रवेश शुरू होगा. मेले का समय सुबह 10 से शाम 7:30 तक होगा.
एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगेंगे स्टॉल्स
मेले का आयोजन करने वाले इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस बार का मेला दर्शकों के लिए खास होगा क्योंकि इस बार प्रगति मैदान में हॉल नंबर 1, 6 और 14 नए बनकर तैयार हुए हैं. इसलिए बड़े क्षेत्र में मेला लगेगा. इस बार मेले में स्टॉल्स के लिए हॉल नंबर 1 से 14 तक कुल एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र तैयार किया गया है. इस बार के मेले में 35 सौ से ज्यादा एक्जीबिटर्स के आने की संभावना है. वहीं, 12 देशों की कंपनियां भी अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित करेंगी.
55 मेट्रो स्टेशन से मेले के टिकट खरीद सकते हैं दर्शक
इस बार मेले के साझीदार राज्य बिहार और केरल हैं. जबकि फोकस राज्य दिल्ली, जम्मू कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं. कृष्ण कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में फोकस राज्य बनाया गया है. मेले में गेट नंबर 4, 8 और 10 से प्रवेश होगा. वहीं, दर्शक दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशन से मेले के टिकट खरीद सकते हैं.
उप महाप्रबंधक ने बताया कि प्रगति मैदान में ही बनाए गए भारत मंडपम में मेले के स्टॉल तो नहीं लगेंगे लेकिन, दर्शक इस हाल को देख सकेंगे. यह ऐतिहासिक हाल जी-20 सम्मेलन के आयोजन का गवाह रहा है. इसलिए यह दर्शकों के बीच काफी समय से चर्चा का विषय है. इसलिए दर्शक इसको भी देख सकेंगे.
कई केंद्रीय मंत्रालयों की भी रहेगी सहभागिता
मेले में 60 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रालयों की भी सहभागिता रहेगी. 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के भी यहां पर पवेलियन बनाए जा रहे हैं. सभी राज्यों की अपनी-अपनी तैयारी है. सभी राज्यों को यहां एक-एक दिन अपने अपने राज्य का दिवस मनाने का भी मौका मिलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिनका दर्शक भी लुत्फ उठा सकेंगे. इस बार फूड कोर्ट भी काफी बड़ा होगा जिससे आने वाले दर्शकों को खाने-पीने के लिए और खड़े होने के लिए बैठने के लिए जगह की कोई कमी नहीं रहेगी.
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी. उन्हें अपने वाहन अपने स्तर पर ही पार्क करने होंगे. सिर्फ जिन वाहनों के लिए आईटीपीओ द्वारा पास जारी किए जाएंगे उन्हीं वाहनों के लिए मेले में पार्किंग की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें: G-20 के लिए प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स तैयार, वीडियो में देखें भव्य रूप
ये भी पढ़ें: G20 Summit: प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, 26 जुलाई को उद्घाटन