ETV Bharat / state

चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर अहम बैठक, करीब 2000 महिला कारोबारी इस साल लगाएंगी स्टॉल

चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल की कोर कमिटी ने आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत बैठक की. इसमें फेस्टिवल की रूपरेखा तय की गई. इसके बाद फेस्टिवल में होने वाली कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी गई. फेस्टिवल में करीब 2000 महिला कारोबारी शामिल होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारियों को लेकर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने कोर टीम की अहम मीटिंग की. इसमें प्रोग्राम को सफल बनाने को लेकर बातचीत हुई. फेस्टिवल के दौरान कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे. फेस्टिवल का आयोजन जयपुर रोड स्थित बैल ला मोड़ा में किया जाएगा.

चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि फेस्टिवल में चांदनी चौक की दिल्ली अनस्टिज्ड सलवार-सूट असोसिएशन (डूसा), दिल्ली हिन्दुस्तान मर्कंटाइल असोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल, कूचा महाजनी से बुलियन ट्रेडर्स, दरीबा कलां से जूलर्स, किनारी बाजार से गोटा जरी वाले, भागीरथ पैलेस और लाजपतराय मार्केट से बिजली वाले, जोगीवाड़ा और मालीवाड़ा से साड़ी-लहंगे वालों समेत छोटी-बड़ी मार्केट संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.

फेस्टिवल में दिल्लीभर के छोटे-बड़े 700 मार्केट एसोसिएशन्स को भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 56 औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन से भी संपर्क किया गया है. दिल्ली और गुड़गांव की महिला कारोबारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में लगभग 2000 महिला कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चांदनी चौक में मशहूर व्यंजन और खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे. फेस्टिवल में बड़े बिजनेसमैन, उद्योगपति, सरकार के मंत्री, सेलिब्रेटीज, फिल्म स्टार और जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.

ये भी पढ़ें: Adani Ports : अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट Q1 में 80 प्रतिशत बढ़कर ₹2,119 करोड़ पर

फेस्टिवल की कोर कमिटी की मीटिंग में अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, महासचिव विष्णु भार्गव, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत अरोड़ा, प्रभारी तरुण चतुर्वेदी, सचिव दीपक गर्ग, वीमन काउंसिल की अध्यक्ष मालविका साहनी, संयोजक जसविंदर कौर, तारा मल्होत्रा, निर्मल रंधावा, प्रभजोत, रिचा मेहता, श्वेता भाटिया, सुनीता गुप्ता, गिन्नी, दिया गुप्ता, जयश्री, ऐमली मुंशी, मोनिका बर्मन, निशा भोंसले समेत अन्य महिला कारोबारियों ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: Adani News : अडाणी पोर्ट्स ने कराईकल पोर्ट का किया अधिग्रहण, लेनदारों को करेगा 1,485 करोड़ रुपये का भुगतान

नई दिल्ली: चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारियों को लेकर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने कोर टीम की अहम मीटिंग की. इसमें प्रोग्राम को सफल बनाने को लेकर बातचीत हुई. फेस्टिवल के दौरान कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे. फेस्टिवल का आयोजन जयपुर रोड स्थित बैल ला मोड़ा में किया जाएगा.

चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि फेस्टिवल में चांदनी चौक की दिल्ली अनस्टिज्ड सलवार-सूट असोसिएशन (डूसा), दिल्ली हिन्दुस्तान मर्कंटाइल असोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल, कूचा महाजनी से बुलियन ट्रेडर्स, दरीबा कलां से जूलर्स, किनारी बाजार से गोटा जरी वाले, भागीरथ पैलेस और लाजपतराय मार्केट से बिजली वाले, जोगीवाड़ा और मालीवाड़ा से साड़ी-लहंगे वालों समेत छोटी-बड़ी मार्केट संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.

फेस्टिवल में दिल्लीभर के छोटे-बड़े 700 मार्केट एसोसिएशन्स को भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 56 औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन से भी संपर्क किया गया है. दिल्ली और गुड़गांव की महिला कारोबारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में लगभग 2000 महिला कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चांदनी चौक में मशहूर व्यंजन और खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे. फेस्टिवल में बड़े बिजनेसमैन, उद्योगपति, सरकार के मंत्री, सेलिब्रेटीज, फिल्म स्टार और जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.

ये भी पढ़ें: Adani Ports : अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट Q1 में 80 प्रतिशत बढ़कर ₹2,119 करोड़ पर

फेस्टिवल की कोर कमिटी की मीटिंग में अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, महासचिव विष्णु भार्गव, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत अरोड़ा, प्रभारी तरुण चतुर्वेदी, सचिव दीपक गर्ग, वीमन काउंसिल की अध्यक्ष मालविका साहनी, संयोजक जसविंदर कौर, तारा मल्होत्रा, निर्मल रंधावा, प्रभजोत, रिचा मेहता, श्वेता भाटिया, सुनीता गुप्ता, गिन्नी, दिया गुप्ता, जयश्री, ऐमली मुंशी, मोनिका बर्मन, निशा भोंसले समेत अन्य महिला कारोबारियों ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: Adani News : अडाणी पोर्ट्स ने कराईकल पोर्ट का किया अधिग्रहण, लेनदारों को करेगा 1,485 करोड़ रुपये का भुगतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.