ETV Bharat / state

प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली : प्रवीण शंकर कपूर - Praveen Shankar Kapoor

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि प्रजा फाउंडेशन की हालिया रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली है. आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया, शोएब इकबाल और अमानतुल्ला खान नीचे के तीन स्थानों पर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गैर-राजनीतिक एनजीओ प्रजा फाउंडेशन की हालिया रिपोर्ट का स्वागत किया है. इसकी रिपोर्ट हर साल दिल्ली के विधायकों और नगर निगम पार्षदों के प्रदर्शन का विश्लेषण करता है और उन्हें ग्रेड देता है. उन्होंने भाजपा के उन आठ विधायकों को बधाई दी है जो वर्गीकृत किये गए 61 विधायकों में से पहले 16 में आए हैं.

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भाजपा विधायक अजय महावर को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया है, जबकि मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रामवीर सिंह बिधूड़ी और जितेंद्र महाजन पहले पांच स्थान पर हैं. विजेंद्र गुप्ता, अनिल बाजपेयी और अभय वर्मा भी प्रथम 16 में आए हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जल्द ही एक पार्टी कार्यक्रम में विधायकों को सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली है क्योंकि उनके अधिकांश वरिष्ठ विधायकों को सबसे खराब ग्रेड मिले हैं. वहीं भाजपा विधायकों के प्रदर्शन को आम लोगों द्वारा सर्वेक्षण में शीर्ष पर रखा गया है.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि प्रजा फाउंडेशन के प्रदर्शन सर्वेक्षण की रिपोर्ट में शीर्ष पांच स्थान भाजपा विधायकों को मिले हैं. उससे साफ है कि दिल्ली की जनता भाजपा विधायकों के काम से बेहद संतुष्ट है. आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया, शोएब इकबाल और अमानतुल्ला खान को नीचे के तीन स्थानों पर सूचीबद्ध किया गया है जबकि पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक नीचे से चौथे स्थान पर हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार का सबसे प्रमुख चेहरा आतिशी 42वें स्थान पर सूचीबद्ध हैं, जबकि एक अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज 20वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: Report card of Delhi MLAs: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे AAP विधायक, भाजपा MLAs सवाल पूछने में आगे, पढ़ें प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गैर-राजनीतिक एनजीओ प्रजा फाउंडेशन की हालिया रिपोर्ट का स्वागत किया है. इसकी रिपोर्ट हर साल दिल्ली के विधायकों और नगर निगम पार्षदों के प्रदर्शन का विश्लेषण करता है और उन्हें ग्रेड देता है. उन्होंने भाजपा के उन आठ विधायकों को बधाई दी है जो वर्गीकृत किये गए 61 विधायकों में से पहले 16 में आए हैं.

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भाजपा विधायक अजय महावर को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया है, जबकि मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रामवीर सिंह बिधूड़ी और जितेंद्र महाजन पहले पांच स्थान पर हैं. विजेंद्र गुप्ता, अनिल बाजपेयी और अभय वर्मा भी प्रथम 16 में आए हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जल्द ही एक पार्टी कार्यक्रम में विधायकों को सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली है क्योंकि उनके अधिकांश वरिष्ठ विधायकों को सबसे खराब ग्रेड मिले हैं. वहीं भाजपा विधायकों के प्रदर्शन को आम लोगों द्वारा सर्वेक्षण में शीर्ष पर रखा गया है.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि प्रजा फाउंडेशन के प्रदर्शन सर्वेक्षण की रिपोर्ट में शीर्ष पांच स्थान भाजपा विधायकों को मिले हैं. उससे साफ है कि दिल्ली की जनता भाजपा विधायकों के काम से बेहद संतुष्ट है. आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया, शोएब इकबाल और अमानतुल्ला खान को नीचे के तीन स्थानों पर सूचीबद्ध किया गया है जबकि पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक नीचे से चौथे स्थान पर हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार का सबसे प्रमुख चेहरा आतिशी 42वें स्थान पर सूचीबद्ध हैं, जबकि एक अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज 20वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: Report card of Delhi MLAs: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे AAP विधायक, भाजपा MLAs सवाल पूछने में आगे, पढ़ें प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.