ETV Bharat / state

Manish Sisodia Posters: आईटीओ चौराहे पर मनीष सिसोदिया के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा- वी मिस यू मनीष जी - मनीष सिसोदिया को लेकर पोस्टर्स लगाए गए

दिल्ली के आईटीओ चौराहे के आसपास मनीष सिसोदिया को लेकर पोस्टर्स लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स पर वी मिस यू मनीष जी लिखा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने उनका जिक्र किया था.

Posters in support of Manish Sisodia at ITO
Posters in support of Manish Sisodia at ITO
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. यह होर्डिंग पोस्टर आईटीओ चौराहे के आसपास के इलाकों में लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए हैं, जिसपर 'वी मिस यू मनीष जी' लिखा हुआ है. शायद इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया को याद कर रही है. इन पोस्टर्स को मंगलवार देर रात लगाया गया.

पहले भी लग चुके हैं पोस्टर: हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इससे पहले भी कई बार कभी ऑटो पर, तो कभी क्षेत्रों में मनीष सिसोदिया के पोस्टर देखने को मिले हैं. दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हुआ है, जिसका पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जिसके पक्ष में पार्टी लगातार समर्थन जुटा रही है. इस पोस्टर के जरिए भी पार्टी शायद मनीष सिसोदिया के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की IP University में होगी नए कोर्स की शुरुआत

केजरीवाल ने किया था सिसोदिया को 'मिस': गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया को भी याद किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है, जो उन्हें जेल से बाहर आने नहीं दिया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाते हुए कहा कि, अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन जैसी भाषाएं पढ़ाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि, मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई थी, लेकिन वहां भी ऐसी सुविधाएं नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि, मनीष सिसोदिया का केवल इतना सा कसूर है कि उसने गरीब के बच्चों को बड़े सपने देखने सिखाए. पहले गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते थे.

यह भी पढ़ें-AAP Became National Party: CM केजरीवाल बोले- लगता है भगवान मुझसे ही देश को नंबर-1 बनवाना चाहते हैं...

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. यह होर्डिंग पोस्टर आईटीओ चौराहे के आसपास के इलाकों में लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए हैं, जिसपर 'वी मिस यू मनीष जी' लिखा हुआ है. शायद इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया को याद कर रही है. इन पोस्टर्स को मंगलवार देर रात लगाया गया.

पहले भी लग चुके हैं पोस्टर: हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इससे पहले भी कई बार कभी ऑटो पर, तो कभी क्षेत्रों में मनीष सिसोदिया के पोस्टर देखने को मिले हैं. दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हुआ है, जिसका पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जिसके पक्ष में पार्टी लगातार समर्थन जुटा रही है. इस पोस्टर के जरिए भी पार्टी शायद मनीष सिसोदिया के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की IP University में होगी नए कोर्स की शुरुआत

केजरीवाल ने किया था सिसोदिया को 'मिस': गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया को भी याद किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है, जो उन्हें जेल से बाहर आने नहीं दिया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाते हुए कहा कि, अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन जैसी भाषाएं पढ़ाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि, मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई थी, लेकिन वहां भी ऐसी सुविधाएं नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि, मनीष सिसोदिया का केवल इतना सा कसूर है कि उसने गरीब के बच्चों को बड़े सपने देखने सिखाए. पहले गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते थे.

यह भी पढ़ें-AAP Became National Party: CM केजरीवाल बोले- लगता है भगवान मुझसे ही देश को नंबर-1 बनवाना चाहते हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.