ETV Bharat / state

Delhi pollution Reduced: दिल्ली में 11 माह बाद स्वच्छ हुई हवा की गुणवत्ता, प्रदूषणमुक्त बनाए रखना चुनौतीपूर्ण - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

राजधानी दिल्ली की हवा इन दिनों स्वच्छ बनी हुई है. दरअसल, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सरकारी अवकाश के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. साथ ही पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारशिश भी हुई. इस कारण राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहतर होकर पिछले 11 माह के स्तर पर आ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में करीब 11 माह बाद लोगों को स्वच्छ हवा मिली है. जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में तीन दिन तक सार्वजनिक अवकाश रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. इसी बीच झमाझम बारिश भी हुई, जिसके कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ इन आबोहवा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखना भी एक चुनौती है, क्योंकि सोमवार से सार्वजनिक अवकाश समाप्त हो गए हैं और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो सोमवार सुबह पूरी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 45 दर्ज किया गया. दिल्ली में 31 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आंका जाता है. सोमवार को इन सभी स्टेशनों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे संतोषजनक श्रेणी में रहा. G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के ज्यादातर स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब रहता था. वहीं आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था. 11 सितंबर यानी सोमवार को दिल्ली में वायु की गुणवत्ता के आंकड़ों पर गौर करें तो आनंद विहार का एक्यूआई 73 दर्ज किया गया.

दिल्ली में कब-कब कम हुआ प्रदूषण:

तारीखएक्यूआई
10 अक्टूबर 202244
1 अगस्त 202392
18 अगस्त 2023153
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345


दिल्ली के स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स:

स्टेशन एक्यूआई
अलीपुर 61
शादीपुर 56
डीटीयू 32
आईटीओ 52
श्रीफोर्ट 31
मंदिर मार्ग 33
आरके पुरम 63
पंजाबी बाग 58
पटपड़गंज 33
अशोक विहार 38
जहांगीरपुरी 39
विवेक विहार 46

एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की स्थितिः

शहर एक्यूआई
दिल्ली45
फरीदाबाद49
गुरुग्राम57
गाजियाबाद34
ग्रेटर नोएडा64
नोएडा36
GFX ETV
GFX ETV

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit: दिल्ली में बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत, मौसम हुआ खुशनुमा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली: दिल्ली में करीब 11 माह बाद लोगों को स्वच्छ हवा मिली है. जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में तीन दिन तक सार्वजनिक अवकाश रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. इसी बीच झमाझम बारिश भी हुई, जिसके कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ इन आबोहवा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखना भी एक चुनौती है, क्योंकि सोमवार से सार्वजनिक अवकाश समाप्त हो गए हैं और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो सोमवार सुबह पूरी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 45 दर्ज किया गया. दिल्ली में 31 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आंका जाता है. सोमवार को इन सभी स्टेशनों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे संतोषजनक श्रेणी में रहा. G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के ज्यादातर स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब रहता था. वहीं आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था. 11 सितंबर यानी सोमवार को दिल्ली में वायु की गुणवत्ता के आंकड़ों पर गौर करें तो आनंद विहार का एक्यूआई 73 दर्ज किया गया.

दिल्ली में कब-कब कम हुआ प्रदूषण:

तारीखएक्यूआई
10 अक्टूबर 202244
1 अगस्त 202392
18 अगस्त 2023153
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345


दिल्ली के स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स:

स्टेशन एक्यूआई
अलीपुर 61
शादीपुर 56
डीटीयू 32
आईटीओ 52
श्रीफोर्ट 31
मंदिर मार्ग 33
आरके पुरम 63
पंजाबी बाग 58
पटपड़गंज 33
अशोक विहार 38
जहांगीरपुरी 39
विवेक विहार 46

एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की स्थितिः

शहर एक्यूआई
दिल्ली45
फरीदाबाद49
गुरुग्राम57
गाजियाबाद34
ग्रेटर नोएडा64
नोएडा36
GFX ETV
GFX ETV

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit: दिल्ली में बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत, मौसम हुआ खुशनुमा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Last Updated : Sep 11, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.