नई दिल्ली: सर्दी का मौसम आने और हवा की गति कम होने से दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण पिछले पांच दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 389 दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के बाद ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं.
-
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Severe' category in some areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from India Gate, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/KWya28WnmO
">#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Severe' category in some areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 23, 2023
(Visuals from India Gate, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/KWya28WnmO#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Severe' category in some areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 23, 2023
(Visuals from India Gate, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/KWya28WnmO
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही. वहीं फरीदाबाद 378 एक्यूआई के साथ दूसरे और नोएडा 350 एक्यूआई के साथ तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके अलावा गाजियाबाद में एक्यूआई 342, गुरुग्राम में एक्यूआई 338 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 327 दर्ज किया गया.
दिल्ली एनसीआर में आज दो से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हवा की गति धीमी और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण के कण आगे नहीं जा पा रहे हैं. 26 नवंबर से हवा की गति बढ़ाने की उम्मीद है, यदि हवा की गति बढ़ती है तो प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें-ग्रैप 4 लागू होने पर दिल्ली में सीएनजी और बीएस 6 बसों को ही मिलेगी एंट्री, नोटिफिकेशन जारी
दिल्ली के 14 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में: दिल्ली में गुरुवार सुबह 14 स्थानों पर प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर का 414, एनएसआईटी द्वारका का 406, आरके पुरम का 415, पंजाबी बाग का 424, नेहरू नगर का 425, द्वारका सेक्टर 8 का 412, सोनिया विहार का 405, जहांगीरपुरी का 434, रोहिणी का 419, विवेक विहार का 412, ओखला फेज 2 का 406, वजीरपुर का 442, बवाना का 441 और मुंडका का एक्यूआई 424 दर्ज किया गया. वहीं अन्य इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच रहा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण पर लोगों ने कहा- सरकार उठाए जरूरी कदम, आंखों में हो रही जलन और सांस लेने में दिक्कत