नई दिल्ली: दिल्ली में छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ महापर्व पर लोग यमुना में डुबकी लगाते हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. यमुना के प्रदूषित होने के बाद अब इसे लेकर दिल्ली में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि हर साल मुख्यमंत्री कहते हैं कि यमुना को हम साफ व स्वच्छ करके दिखाएंगे. हर वर्ष AAP नारा लगाती है और छठ में यमुना में डुबकी लगाने की बात कहती है, लेकिन होता कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जो ये बयां कर रही है कि पहले सिर्फ हवा ही खराब थी और अब पानी भी जहरीला हो गया है. खुराना ने कहा कि यमुना के घाटों पर फिर से जहरीला झाग दिखने लगा है. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार इस समय अगर कोई यमुना में डुबकी लगाएगा, तो वह स्किन कैंसर का शिकार हो सकता है.
कांग्रेस ने भी साधा निशाना: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि छठ पूजा लाखों लोगों की आस्था का पर्व है. दोनों सरकारों को लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर उत्तम व्यवस्था करनी चाहिए. सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, पर वास्तविक हकीकत लोगों के सामने है. पानी का बुरा हाल है, जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं. दोनों सरकार कुछ करने की बजाय अपने आप को बयानबाजी तक सीमित रखती है.
लवली ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूर्वांचल के लोगों को दोनों सरकारों ने अपने गांव वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया है. आनंद विहार हो या नई दिल्ली, भारी भीड़ छठ पर्व मनाने के लिए अपने गांव वापस जा रही है. क्योंकि सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़े: Chhath Puja 2023: छठ महापर्व के लिए जगह-जगह भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ छठ घाट बनाने का काम
कई सालों से बदहाल यमुना: दिल्ली की यमुना में झाग आने शुरू हो गए हैं, जिस वजह से छठ मनाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब छठ पर्व से पहले यमुना में झाग नजर आए हैं. हर साल यही हालात रहते हैं और दिल्ली सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह जाते हैं. हर साल इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी होती है, लेकिन बीते कई सालों से इसका कोई हल नहीं निकल कर आया है. इस साल भी छठ पूजा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. तमाम घाटों को सजाया जा रहा हैं. े हालात तब हैं जब केजरीवाल सरकार ने यमुना की सफाई के लिए अतिरिक्त बजट भी जारी किया है.
ये भी पढ़े: Chhatt puja 2023 : दिल्ली में पहले थी हवा खराब, अब पानी भी खराब, यमुना घाटों पर दिखा जहरीला झाग