नई दिल्ली: ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है. अब इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी. वहीं, इडी के दिए गए समन के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. जहां केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने साजिश करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भाजपा AAP को खत्म करना चाहती है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने केजरीवाल को इस मामले का मास्टर माइंड करार दिया है.
विक्टिम कार्ड खेल रहे केजरीवाल- रमेश बिधूड़ी
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तो सभी चाहाते थे कि काला धन वापस हो और उसके बाद लगातार ED, CBI की कार्रवाई हो रही है. वहीं 5,000 लोगों पर कार्रवाई में डेढ़ लाख हजार करोड़ का काला धन बरामद हुआ है. दिल्ली के शराब घोटाले में जाँच चल रही है केजरीवाल एंड कंपनी विक्टिम कार्ड खेलने में माहिर है.
AAP भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी- बांसुरी स्वराज
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया गया है. उसका हम स्वागत करते हैं इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. उन्हेंने ये भी कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष ससोदिया की जमानत के मामले में कई तारीखों पर लंबी सुनवाई की. माननीय न्यायालय ने ईडी से सिसोदिया की भूमिका समेत कई कड़े सवाल पूछे. सभी तर्कों और विशेष रूप से ईडी द्वारा रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री पर विचार करने के बाद, आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ससोदिया की जमानत खारिज कर दी है."
यह संभव नहीं कि उपमुख्यमंत्री श्री. मनीष ससोदिया ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी और अनुमोदन के बिना 338 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले की साजिश रची। इस घोटाले में केजरीवाल जी की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए।https://t.co/mlyECDgzX4
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) October 30, 2023
">यह संभव नहीं कि उपमुख्यमंत्री श्री. मनीष ससोदिया ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी और अनुमोदन के बिना 338 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले की साजिश रची। इस घोटाले में केजरीवाल जी की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए।https://t.co/mlyECDgzX4
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) October 30, 2023
यह संभव नहीं कि उपमुख्यमंत्री श्री. मनीष ससोदिया ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी और अनुमोदन के बिना 338 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले की साजिश रची। इस घोटाले में केजरीवाल जी की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए।https://t.co/mlyECDgzX4
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) October 30, 2023