ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम उपचुनाव होने हैं. आप, कांग्रेस और भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए पूरा दम लगा दिया है. इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें हर पार्टी के बड़े नेता ने चुनाव प्रचार किया. भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों की वार्डों में कैंपिंग करा दी तो आप के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोड शो किया.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
पार्षदों के चुनाव प्रचार की बड़े नेताओं को दी गई है जिम्मेदारी.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर विभिन्न दलों के सांसद तक पहुंचे. 5 सीटों पर होने वाला यह चुनाव आप के लिए साख का विषय बन गया.

पार्षदों के चुनाव प्रचार की बड़े नेताओं को दी गई जिम्मेदारी.

पार्षदों के चुनाव प्रचार की बड़े नेताओं को जिम्मेदारी

निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए किसी भी दल ने कंट्रोल रूम नहीं बनाया है, लेकिन बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां दी गईं. आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं भाजपा ने अपने सभी बड़े चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए कोऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया टीम को उतारा गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम विधायक और सांसद इन 5 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते दिखे. भाजपा ने सभी सांसद और विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया. बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल चुनाव प्रचार में जुटे रहे. इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी वार्ड के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम उपचुनाव होने हैं.

आप को रोड शो पर भरोसा

निगम उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी फौज उतारी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद पांचों वार्ड में रोड शो निकाल चुके हैं तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कई इलाकों में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित स्थानीय विधायक अपने-अपने इलाकों में प्रचार कर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
आप की साख दांव पर लगी है.

दिल्ली कांग्रेस रही नुक्कड़ सभाओं के भरोसे

निगम उपचुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही दिल्ली कांग्रेस रोड शो के मुकाबले नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा भरोसा किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल लगातार पांच वार्डों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते दिखे. इसके साथ ही कई पूर्व मंत्री और विधायक भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे रहे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
दिल्ली कांग्रेस ने रोड शो के मुकाबले नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा भरोसा किया.


रोड शो के साथ भाजपा ने सजाया मंच

निगम उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 5 वार्डों के मीडिया कोऑर्डिनेशन के लिए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर को नियुक्त किया गया. तो वहीं चुनाव प्रचार के लिए सांसद से लेकर विधायक तक को जिम्मेदारी दी गई. विधायकों को एक-एक वार्ड की जिम्मेदारी दी गई और वहीं कैंप कर चुनाव प्रचार किया. भाजपा के सभी सांसद वार्डों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
भाजपा ने सभी सांसद और विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में AAP की जीत पर रोड शो करने पहुंचे केजरीवाल, देखिए आज क्या-क्या रहेगा खास

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर विभिन्न दलों के सांसद तक पहुंचे. 5 सीटों पर होने वाला यह चुनाव आप के लिए साख का विषय बन गया.

पार्षदों के चुनाव प्रचार की बड़े नेताओं को दी गई जिम्मेदारी.

पार्षदों के चुनाव प्रचार की बड़े नेताओं को जिम्मेदारी

निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए किसी भी दल ने कंट्रोल रूम नहीं बनाया है, लेकिन बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां दी गईं. आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं भाजपा ने अपने सभी बड़े चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए कोऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया टीम को उतारा गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम विधायक और सांसद इन 5 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते दिखे. भाजपा ने सभी सांसद और विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया. बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल चुनाव प्रचार में जुटे रहे. इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी वार्ड के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम उपचुनाव होने हैं.

आप को रोड शो पर भरोसा

निगम उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी फौज उतारी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद पांचों वार्ड में रोड शो निकाल चुके हैं तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कई इलाकों में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित स्थानीय विधायक अपने-अपने इलाकों में प्रचार कर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
आप की साख दांव पर लगी है.

दिल्ली कांग्रेस रही नुक्कड़ सभाओं के भरोसे

निगम उपचुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही दिल्ली कांग्रेस रोड शो के मुकाबले नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा भरोसा किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल लगातार पांच वार्डों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते दिखे. इसके साथ ही कई पूर्व मंत्री और विधायक भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे रहे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
दिल्ली कांग्रेस ने रोड शो के मुकाबले नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा भरोसा किया.


रोड शो के साथ भाजपा ने सजाया मंच

निगम उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 5 वार्डों के मीडिया कोऑर्डिनेशन के लिए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर को नियुक्त किया गया. तो वहीं चुनाव प्रचार के लिए सांसद से लेकर विधायक तक को जिम्मेदारी दी गई. विधायकों को एक-एक वार्ड की जिम्मेदारी दी गई और वहीं कैंप कर चुनाव प्रचार किया. भाजपा के सभी सांसद वार्डों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखे.

political-parties-strategy-for-mcd-by-election
भाजपा ने सभी सांसद और विधायकों को चुनाव प्रचार में लगाया.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में AAP की जीत पर रोड शो करने पहुंचे केजरीवाल, देखिए आज क्या-क्या रहेगा खास

Last Updated : Feb 26, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.