नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने खाने के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट और अभद्रता की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग कर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग संबंधित अधिकारियों से की थी. वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल रविन्द्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पुलिस को दी शिकायत में भगत सिंह ने बताया कि सेक्टर-41 में नागर वाली गली में उनकी मैसर्स धन्नू राम स्वीट्स की दुकान है. यहां लोगों के खाने पीने के उत्पाद के साथ ही बैठकर खाने की भी सुविधा है. आरोप है कि सोमवार रात को नौ बजे के करीब दो पुलिसकर्मी प्रतिष्ठान पर आए और छोला और भटूरे का आर्डर किया. भटूरा बन रहा था, इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने मिठाई मंगाई. आरोप है कि रसगुल्ले खाने के बाद जब स्टाफ ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे तो शराब के नशे में धुत दोनों पुलिसकर्मियों ने रसगुल्ले को खट्टा बताते हुए स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता करने लगे और कपड़े भी फाड़ दिए.
खाने का बिल दिए बिना ही दोनों पुलिसकर्मी चले गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रतिष्ठान बंद कराने और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रवीन्द्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सेक्टर-49 कोतवाली में तैनात थे. प्राथमिक जांच में वीडियो में दिख रही घटना सत्य पाई गई. इसी आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में एसीपी थर्ड ने डीसीपी नोएडा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. मामले की जांच एसीपी दो सुशील गंगा प्रसाद कर रहे हैं. फोटो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की गई. जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रवीन्द्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सेक्टर-49 कोतवाली में तैनात थे. प्राथमिक जांच में वीडियो में दिख रही घटना सत्य पाई गई. इसी आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में एसीपी थर्ड ने डीसीपी नोएडा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. मामले की जांच एसीपी दो सुशील कुमार गंगा प्रसाद कर रहे हैं. फोटो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की गई. जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप