नई दिल्ली: तीस हजारी अदालत में पुलिस और वकीलों के बीच हुए झगड़े में पुलिसकर्मियों को भगाकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ लोग पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिख रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां पर महिला डीसीपी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है तो एडिशनल डीसीपी के साथ भी हाथापाई की गई है. वहीं वकीलों का आरोप है कि चैम्बर से निकालकर उनकी पिटाई की गई है.
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई बहस
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि एक वकील लॉकअप के पास दोपहर बाद गाड़ी पार्किंग कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर वकील को टोका. उसने बताया कि यहां पर जेल की बस खड़ी होती हैं, इसलिए वहां गाड़ी खड़ी न करें.
कुछ ही देर में बहस बनी बवाल
इस बात पर उनके बीच बहस होने लगी, क्योंकि पास में ही एक जिप्सी खड़ी थी. पुलिसकर्मी ने वकील को बताया कि ये जिप्सी सरकारी है. वकील अपनी गाड़ी वहां खड़ी करने को लेकर पुलिसकर्मी से उलझ गए और ये झगड़ा बढ़ता चला गया. इसकी वजह से पुलिसकर्मियों और वकील के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसने कुछ ही देर बाद बवाल का रूप ले लिया.
पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल
इस दौरान जहां एक तरफ पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस पर फायरिंग का आरोप है. इस घटना में एक वकील को गोली लगने की बात कही जा रही है. वहीं मौके से कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें पुलिसकर्मियों को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है. उन्हें जमीन पर गिरा कर पीटा जा रहा है. फिलहाल अदालत परिसर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अंदर से लेकर बाहर तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी बार काउंसिल के वकीलों से बातचीत कर रहे हैं.
कड़कड़डूमा के बाहर भी प्रदर्शन
तीस हजारी अदालत में हुई इस घटना को लेकर कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने भी प्रदर्शन किया. कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बाहर एकत्रित होकर उन्होंने सड़क को जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद वकील यहां से चले गए.