नई दिल्ली: आनंद पर्वत (Anand Parbat) इलाके में एक 11 वर्षीय बच्ची को परिजनों ने पढ़ाई नहीं करने और मोबाइल इस्तेमाल करने के चलते डांट दिया. इससे नाराज होकर बच्ची घर छोड़कर चली गई. परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत आनंद पर्वत (Anand Parbat) थाना पुलिस से की तो पुलिस टीम ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटेल नगर में इस बच्ची को तलाश लिया. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद इस बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को यह बच्ची पार्क में अकेले बैठी हुई मिली. वह आनंद पर्वत (Anand Parbat) से पटेल नगर इलाके में चली गई थी. पुलिस टीम ने इस बच्ची को वहां से अपने साथ ले लिया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया. बच्ची ने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसे पढ़ाई के लिए डांटा था. इसके अलावा मां का मोबाइल इस्तेमाल करने के चलते भी उसे डांटा गया था. इसके चलते वह सुबह 10 बजे घर से चली गई थी और यहां पटेल नगर के पार्क में बैठी थी.