नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मंगलवार को हुई घटना को लेकर किसान नेताओं को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस क्रम में कुछ किसान नेताओं को बुधवार को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से नोटिस जारी किया गया है. ऐसा ही एक नोटिस किसान नेता दर्शन पाल को भी भेजा गया है. इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. उधर कोतवाली थाने में पंजाब के एक्टिविस्ट लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो गई है.
![delhi police notice to darshanpal singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-police-sending-notice-to-reply-farmer-leaders-7201351_27012021235118_2701f_1611771678_276.jpg)
तय नियमों का किया उल्लंघन
पुलिस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि क्रांतिकारी किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को अंडरटेकिंग दी थी कि वह तय नियमों का पालन करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर उन्होंने सहमति जताई थी. अंडरटेकिंग में उन्होंने हस्ताक्षर भी किया है. इसमें साफ लिखा गया था कि यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे से पांच बजे के बीच निकलेगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसकी अगुवाई करेंगे. ट्रैक्टर रैली में केवल पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे और किसी के पास हथियार नहीं होंगे. लेकिन रैली में तय किये गए सभी नियमों का उल्लंघन किया गया.
क्यों न कि जाए कानूनी कार्रवाई
![delhi police notice to darshanpal singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-police-sending-notice-to-reply-farmer-leaders-7201351_27012021235118_2701f_1611771678_724.jpg)