ETV Bharat / state

किसान नेताओं को पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछा-क्यों न हो कानूनी कार्रवाई

दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में बुधवार को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से कुछ किसान नेताओं को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. वहीं कोतवाली थाने में लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू के खिलाफ भी FIR दर्ज हो गई है.

police sending notice to farmer leaders in delhi
किसान नेताओं को पुलिस ने भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मंगलवार को हुई घटना को लेकर किसान नेताओं को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस क्रम में कुछ किसान नेताओं को बुधवार को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से नोटिस जारी किया गया है. ऐसा ही एक नोटिस किसान नेता दर्शन पाल को भी भेजा गया है. इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. उधर कोतवाली थाने में पंजाब के एक्टिविस्ट लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो गई है.

delhi police notice to darshanpal singh
दर्शनपाल को दिल्ली पुलिस का नोटिस

तय नियमों का किया उल्लंघन

पुलिस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि क्रांतिकारी किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को अंडरटेकिंग दी थी कि वह तय नियमों का पालन करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर उन्होंने सहमति जताई थी. अंडरटेकिंग में उन्होंने हस्ताक्षर भी किया है. इसमें साफ लिखा गया था कि यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे से पांच बजे के बीच निकलेगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसकी अगुवाई करेंगे. ट्रैक्टर रैली में केवल पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे और किसी के पास हथियार नहीं होंगे. लेकिन रैली में तय किये गए सभी नियमों का उल्लंघन किया गया.

क्यों न कि जाए कानूनी कार्रवाई

delhi police notice to darshanpal singh
दर्शनपाल को दिल्ली पुलिस का नोटिस
इस नोटिस के जरिये किसान नेता से पूछा गया है कि मंगलवार को जिस प्रकार से हिंसा हुई है, उसे लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न कि जाए. इसे लेकर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे के एक्शन की तैयारी पुलिस करेगी. लखा और दीप सिद्धू पर भी दर्ज हुई FIRदिल्लीक पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पंजाब के एक्टिविस्ट लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू को भी पुलिस ने एफआईआर में आरोपी बनाया है. लाल किले पर हुई घटना को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने इन दोनों के नाम भी शामिल किये हैं. कोतवाली थाने में यह एफआईआर दर्ज हुई है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दोनों को जल्द ही कोतवाली पुलिस या क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मंगलवार को हुई घटना को लेकर किसान नेताओं को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस क्रम में कुछ किसान नेताओं को बुधवार को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से नोटिस जारी किया गया है. ऐसा ही एक नोटिस किसान नेता दर्शन पाल को भी भेजा गया है. इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए. उधर कोतवाली थाने में पंजाब के एक्टिविस्ट लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो गई है.

delhi police notice to darshanpal singh
दर्शनपाल को दिल्ली पुलिस का नोटिस

तय नियमों का किया उल्लंघन

पुलिस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि क्रांतिकारी किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को अंडरटेकिंग दी थी कि वह तय नियमों का पालन करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए रूट पर उन्होंने सहमति जताई थी. अंडरटेकिंग में उन्होंने हस्ताक्षर भी किया है. इसमें साफ लिखा गया था कि यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से दोपहर 12 बजे से पांच बजे के बीच निकलेगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसकी अगुवाई करेंगे. ट्रैक्टर रैली में केवल पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे और किसी के पास हथियार नहीं होंगे. लेकिन रैली में तय किये गए सभी नियमों का उल्लंघन किया गया.

क्यों न कि जाए कानूनी कार्रवाई

delhi police notice to darshanpal singh
दर्शनपाल को दिल्ली पुलिस का नोटिस
इस नोटिस के जरिये किसान नेता से पूछा गया है कि मंगलवार को जिस प्रकार से हिंसा हुई है, उसे लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न कि जाए. इसे लेकर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे के एक्शन की तैयारी पुलिस करेगी. लखा और दीप सिद्धू पर भी दर्ज हुई FIRदिल्लीक पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पंजाब के एक्टिविस्ट लखा सिधाना एवं दीप सिद्धू को भी पुलिस ने एफआईआर में आरोपी बनाया है. लाल किले पर हुई घटना को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने इन दोनों के नाम भी शामिल किये हैं. कोतवाली थाने में यह एफआईआर दर्ज हुई है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दोनों को जल्द ही कोतवाली पुलिस या क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.