नई दिल्ली: पटेल नगर पुलिस ने परिवार से बिछड़ गए 81 वर्षीय बुजुर्ग को वापस उनके परिवार से मिलवा दिया. पांडव नगर में रहने वाले बुजुर्ग घर से निकलकर पटेल नगर पहुंच गए थे. वह अपने घर का पता भी नहीं बता पा रहे थे. पुलिस आसपास तलाशते हुए एक रिक्शा चालक की मदद से उनके घर तक जा पहुंची.
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 19 जुलाई को पटेल नगर थाने में एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि सड़क पर एक बुजुर्ग काफी समय से अकेले घूम रहे हैं. वह अपने एवं परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. इस कॉल पर एसआई मनोज कुमार और सिपाही जैनेंद्र उस जगह पहुंचे, जहां से कॉल आई थी. पुलिस को वहां संजय शरधना नामक व्यक्ति मिले. उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग यहां अकेले भटक रहे थे और उन पर कुत्ते भौंक रहे थे. इसलिए उन्होंने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी थी.
रिक्शा चालक से मिली मदद
पुलिस ने जब बुजुर्ग से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह 81 वर्षीय हरि राम शर्मा है. वह अपने घर का पता नहीं बता रहे थे. काफी याद कर उन्होंने बताया कि वह डीटीसी कॉलोनी में रहते हैं. इसके बाद पुलिस टीम रंजीत नगर स्थित डीटीसी कॉलोनी में पहुंचे. लेकिन वहां बुजुर्ग का घर नहीं मिला. रंजीत नगर थाने में भी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं थी. पुलिस टीम बुजुर्ग को लेकर पांडव नगर इलाके में पहुंची जहां आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान एक रिक्शा चालक ने उनकी पहचान पंडित जी के रूप में की. उसकी मदद से पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और बुजुर्ग को परिवार से मिलवा दिया.