ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को हिरासत में लेकर छोड़ा, FIR पर बाकी निर्णय - delhi police

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोमवार को राजघाट पर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को देर शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें व अन्य नेताओं को छोड़ दिया गया.

police released former union minister yashwant sinha
यशवंत सिन्हा को पुलिस ने छोड़ा
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोमवार को राजघाट पर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे को देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिया था. राजेंद्र नगर थाने में ले जाकर 45 मिनट तक उनसे बातचीत की गई. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल, बिना अनुमति प्रदर्शन के चलते उन पर होने वाली कार्रवाई को पेंडिंग रखा गया है.

पुलिस ने यशवंत सिन्हा को हिरासत में लेकर छोड़ा

10 लोग प्रदर्शन शामिल

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राजघाट पर धरना देने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उचित इंतजाम किए जाने की मांग की. कुछ देर बाद उनके इस धरने में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे भी शामिल हो गए. यहां पर लगभग 10 लोग प्रदर्शन में शामिल थे. इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी. इसकी वजह से पुलिस इस धरने को हटाने के लिए शाम के समय पहुंची.

छोड़े गए नेता

मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि धरना दे रहे नेताओं को डीटीसी की बस में बैठाकर राजेंद्र नगर थाने ले जाया गया था. यहां पर लगभग 45 मिनट बातचीत कर उन्हें समझाया गया कि बिना अनुमति वह धरना नहीं दे सकते. इसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया है. जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है तो इसके लिए अभी निर्णय नहीं लिया गया है. पुलिस को अगर उचित लगेगा तो वह आगे कार्रवाई कर सकती है.

नई दिल्ली: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोमवार को राजघाट पर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे को देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिया था. राजेंद्र नगर थाने में ले जाकर 45 मिनट तक उनसे बातचीत की गई. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल, बिना अनुमति प्रदर्शन के चलते उन पर होने वाली कार्रवाई को पेंडिंग रखा गया है.

पुलिस ने यशवंत सिन्हा को हिरासत में लेकर छोड़ा

10 लोग प्रदर्शन शामिल

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राजघाट पर धरना देने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उचित इंतजाम किए जाने की मांग की. कुछ देर बाद उनके इस धरने में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे भी शामिल हो गए. यहां पर लगभग 10 लोग प्रदर्शन में शामिल थे. इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी. इसकी वजह से पुलिस इस धरने को हटाने के लिए शाम के समय पहुंची.

छोड़े गए नेता

मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि धरना दे रहे नेताओं को डीटीसी की बस में बैठाकर राजेंद्र नगर थाने ले जाया गया था. यहां पर लगभग 45 मिनट बातचीत कर उन्हें समझाया गया कि बिना अनुमति वह धरना नहीं दे सकते. इसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया है. जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है तो इसके लिए अभी निर्णय नहीं लिया गया है. पुलिस को अगर उचित लगेगा तो वह आगे कार्रवाई कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.