ETV Bharat / state

नोएडा: फर्जी आईडी बनाकर कंपनी को दिए नकारात्मक रिव्यू, 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज - फर्जी आईडी बनाकर कंपनी को दिए नकारात्मक रिव्यू

नोएडा में साइबर अपराध से जुड़ा एक मामला सामने आया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के खिलाफ गलत मेसेज कर आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उसकी इमेज खराब करने की कोशिश की.

फर्जी आईडी बनाकर कंपनी को दिए नकारात्मक रिव्यू
फर्जी आईडी बनाकर कंपनी को दिए नकारात्मक रिव्यू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना साइबर में सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति ने 4 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी उसकी कंपनी के कर्मचारियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर कंपनी के बारे में गलत बातें लिख रहा है. जिससे बाजार में कंपनी की इमेज खराब ही रही है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.

सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने शनिवार को बताया कि राजीव शर्मा की विशेष निर्यात जोन फेस-2 में फैक्ट्री है. उन्होंने साइबर क्राइम थाने में सुमिति खेमका, कपिल गुप्ता, अरविंद कुमार तिवारी तथा पारितोष अग्रवाल को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि यह लोग उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके कंपनी के बारे में इंटरनेट पर गलत रिव्यू डाल रहे हैं. जिससे उनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है.

कंपनी और उससे जुड़े लोग प्रभावित: पीड़ित ने शिकायत में यह भी कहा है कि कंपनी के खिलाफ गलत मेसेज डालने से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी के प्रति गलत मेसेज जा रहा है. इस वजह से कंपनी का काम प्रभावित हो रहा है. कंपनी से जुड़े लोग प्रभावित हो रहे हैं.

पुलिस ने मामले पर क्या कहा: चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुए साइबर अपराध के मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उक्त मामले मे जांच के उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Noida: बिजली का बिल जमा कराने झांसा देकर व्यक्ति से ढाई लाख से अधिक की ठगी
  2. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना साइबर में सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति ने 4 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी उसकी कंपनी के कर्मचारियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर कंपनी के बारे में गलत बातें लिख रहा है. जिससे बाजार में कंपनी की इमेज खराब ही रही है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.

सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने शनिवार को बताया कि राजीव शर्मा की विशेष निर्यात जोन फेस-2 में फैक्ट्री है. उन्होंने साइबर क्राइम थाने में सुमिति खेमका, कपिल गुप्ता, अरविंद कुमार तिवारी तथा पारितोष अग्रवाल को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि यह लोग उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके कंपनी के बारे में इंटरनेट पर गलत रिव्यू डाल रहे हैं. जिससे उनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है.

कंपनी और उससे जुड़े लोग प्रभावित: पीड़ित ने शिकायत में यह भी कहा है कि कंपनी के खिलाफ गलत मेसेज डालने से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी के प्रति गलत मेसेज जा रहा है. इस वजह से कंपनी का काम प्रभावित हो रहा है. कंपनी से जुड़े लोग प्रभावित हो रहे हैं.

पुलिस ने मामले पर क्या कहा: चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुए साइबर अपराध के मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उक्त मामले मे जांच के उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Noida: बिजली का बिल जमा कराने झांसा देकर व्यक्ति से ढाई लाख से अधिक की ठगी
  2. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.