ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की पुलिस हिरासत, बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में होगी पूछताछ - Laurence bishnoI get 10 day police custody

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया. बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य दंडाधिकारी शिवानी चौहान की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दरअसल, लॉरेंस और उसके गुर्गों के ने सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में एक बिजनेस मैन से रंगदारी और हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी.

एक दिन पहले बुधवार को ही अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े मामले में कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था. चार दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद स्पेशल सेल ने लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया गया था. लारेंस बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश रचने, अवैध हथियारों की सप्लाई सहित अलग-अलग राज्यों में कई केस दर्ज हैं.

अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के खिलाफ 26 मई को आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. मुख्य महानगर दंडाधिकारी स्निग्धा सरवरिया की कोर्ट में दोपहर को लारेंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. इस दौरान बिश्नोई की ओर से उसके वकील विशाल चोपड़ा पेश हुए.

इसे भी पढ़ें: कृष्णा नगर: घर में मिली मां-बेटी की लाश, हत्या की आशंका

बता दें, स्पेशल सेल ने 24 मई की रात को नौ बजे सराय काले खां बस स्टैंड के पास से मुखबिर की सूचना पर एक मुकुंद सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल ने उसके पास से 0.32 बोर की 24 पिंड 46 जिंदा कारतूस और पिस्टल की दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले छह ह महीने से लॉरेंसन बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई का काम करता है, जिसके आधार पर स्पेशल सेल ने मंडोली जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी भवन में महिला का यौन शोषण करने वाला शख्स उज्जैन से गिरफ्तार, आरोपी महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया. बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य दंडाधिकारी शिवानी चौहान की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दरअसल, लॉरेंस और उसके गुर्गों के ने सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में एक बिजनेस मैन से रंगदारी और हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी.

एक दिन पहले बुधवार को ही अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े मामले में कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था. चार दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद स्पेशल सेल ने लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया गया था. लारेंस बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश रचने, अवैध हथियारों की सप्लाई सहित अलग-अलग राज्यों में कई केस दर्ज हैं.

अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के खिलाफ 26 मई को आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. मुख्य महानगर दंडाधिकारी स्निग्धा सरवरिया की कोर्ट में दोपहर को लारेंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. इस दौरान बिश्नोई की ओर से उसके वकील विशाल चोपड़ा पेश हुए.

इसे भी पढ़ें: कृष्णा नगर: घर में मिली मां-बेटी की लाश, हत्या की आशंका

बता दें, स्पेशल सेल ने 24 मई की रात को नौ बजे सराय काले खां बस स्टैंड के पास से मुखबिर की सूचना पर एक मुकुंद सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल ने उसके पास से 0.32 बोर की 24 पिंड 46 जिंदा कारतूस और पिस्टल की दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले छह ह महीने से लॉरेंसन बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई का काम करता है, जिसके आधार पर स्पेशल सेल ने मंडोली जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी भवन में महिला का यौन शोषण करने वाला शख्स उज्जैन से गिरफ्तार, आरोपी महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.