नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-1 की टीम ने बाहरी जिला के राज पार्क थाना इलाके से एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राकेश उर्फ अवनीश उर्फ जट्टी के रूप में हुई है. राकेश लूट और हत्या के दो मामले में वांटेड आरोपी है. राकेश राज पार्क थाना का अब्सेंट हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी मंगोलपुरी दिल्ली का रहने वाला है.
लूट और हत्या के दो मामलों में था फरार
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाना राज पार्क के लूट और हत्या के दो मामलों में इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. सहायक उप-निरीक्षक मनोज को इसके बारे में सूचना मिली थी कि आरोपी राकेश उर्फ जट्टी द्वारका के महावीर एन्क्लेव के पास आएगा. इसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी संजय भाटिया ने एक टीम को लगाया. आरोपी को द्वारका में ट्रैप लगाकर कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, हथियार बरामद
बेल के दौरान दिया लूट की घटना को अंजाम
आरोपी 2021 से थाना राज पार्क का अब्सेंट हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी तीन साल पहले से हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में दर्ज मामले में वांटेड है. इससे पहले 2020 में आरोपी को 45 दिनों की अंतरिम बेल मिली थी लेकिन उस मामले में वह फरार हो गया और भगोड़ा घोषित कर दिया गया. आरोपी ने अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार इसे पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: एटीएम से फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, फर्जी एटीएम व तमंचा किया गया बरामद