नई दिल्ली: वेस्ट जिले के कीर्ति नगर पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों में एक महिला तस्कर भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 120 बोतल व्हिस्की और 148 क्वार्टर शराब बरामद हुई है.
एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि कीर्ति नगर थाना पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की चुना भट्टी इलाके में अवैध रूप से शराब लाकर बेची जा रही है. जिसके बाद कीर्ति नगर थाने की टीम और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को ऑपरेशन में शामिल किया गया. जिसकी निगरानी कीर्ति नगर थाने के एसएचओ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कर रहे थे.
टीम में एसआई हरेंद्र, हेड कांस्टेबल विरेंदर, हेड कांस्टेबल सागरमल, महिला कांस्टेबल समेत इन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. पहले टीम ने कीर्ति नगर चुनाभट्टी इलाके में रेड मारी, जहां से ब्रांडेड कंपनी की 120 शराब की बोतल बरामद की गई, जबकि अगले दिन फिर से इस इलाके में दूसरे ठिकाने पर छापेमारी की गई, तो 148 क्वार्टर शराब बरामद हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किराए पर जगह लेकर शराब के इस अवैध कारोबार को काफी दिनों से किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान प्रवीण उम्र 30 साल निवासी सोनिया विहार के रूर में हुई है. वहीं, महिला आरोपी की शिनाख्त सुभावती निवासी कीर्ति नगर चुनाभट्टी के रूप में हुई है. महिला आरोपी पर पहले से भी मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi : रोहिणी पुलिस ने आधा दर्जन भगोड़ा बदमाशों को दबोचा, बदल रहा था ठिकाना