नई दिल्ली: राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 12 बाइक बरामद की गई है. जो उन्होंने विभिन्न इलाकों से चोरी की थी. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की दोस्ती जेल में लगभग दो साल पहले हुई थी. फिलहाल पुलिस बरामद बाइक के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों से दोपहिए चोरी करते हैं. उन्होंने केशवपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित डीडीए के जंगल में दोनों तरफ बाइक छुपा रखी थी. यहां एक तरफ से 6 जबकि दूसरी तरफ से 4 दोपहिए क्राइम ब्रांच की टीम ने बरामद की है. इन सभी बाइक को लेकर अलग-अलग थानों में चोरी के मामले दर्ज हो रखे थे. इसकी जानकारी संबंधित थानों की पुलिस को दे दी गई है.
2014 से अपराध कर रहा है अगम कोहली
गिरफ्तार किया गया अगम कोहली पत्राचार से ग्रेजुएशन कर चुका है. साल 2014 में उसकी मुलाकात गगनदीप से हुई, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. उसी दौरान उन्होंने द्वारका मोड़ के एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यहां पर उन्होंने हत्या को अंजाम दे दिया था. इस मामले में उसे गगनदीप के साथ गिरफ्तार किया गया था. कुछ समय बाद गगनदीप मर गया. जेल से बाहर निकलने के बाद उसने प्लेसमेंट एजेंसी खोल ली, लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ. इसके बाद वो संदीप दुबे और प्रमोद के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करने लगा.
जेल में बनी वाहन चोरों की जोड़ी
दूसरे आरोपी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वो दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. वो पहले एसी मरम्मत का काम करता था. उसके पिता कुछ साल पहले मर गए थे. 2018 में उसकी मुलाकात अगम कोहली से जेल में हुई थी. उस समय रणहौला के हत्या प्रयास के मामले में वो जेल में बंद था. वहां दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. जेल से बाहर निकलने पर अगम कोहली ने उसे अपने साथ वाहन चोरी की वारदात में शामिल कर लिया.