ETV Bharat / state

कारोबारी को धमकी देकर मांगी 10 लाख की रंगदारी, 2 को पुलिस ने दबोचा - Delhi Police News

दिल्ली में कारोबारी हरप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused-arrested-for-demanding-ten-lakh-extortion-and-threatening-businessman
करोल बाग
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक कारोबारी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. यह बदमाश पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे और कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खुद को इलाके के डॉन बताते थे. इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार हरप्रीत सिंह करोल बाग में छोले भटूरे की दुकान चलाते हैं. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि ज्ञानेश्वर उर्फ जोजो और उसका एक साथी केशव कक्कड़ उन्हें जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. इसके अलावा एक हजार रुपये रोजाना उन्हें देने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने जब बदमाशों की धमकी पर ध्यान नहीं दिया तो इन बदमाशों ने आकर पिस्तौल के बल पर उनकी दुकान में लूटपाट की. उन्हें धमकाया कि वह पुलिस में शिकायत ना करें. ऐसा करने पर उनके परिवार को जान से मार देंगे.
दहशत में था पीड़ित का परिवार

पीड़ित को ज्ञानेश्वर के दफ्तर में दो दिन के भीतर रकम पहुंचाने के लिए कहा गया और 2 दिन के अंदर रकम चुकाने के लिए धमकी दी गई. इसके चलते पीड़ित बेहद खौफ में जीने को मजबूर थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने साहस दिखाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की. इस बाबत मामला दर्ज कर एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई श्रीनारायण ओझा और मुकेश तोमर की टीम ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस टीम उसे करोल बाग इलाके से पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले. उससे मिली जानकारी पर दूसरे आरोपी केशव कक्कड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


करोल बाग का डॉन है ज्ञानेश्वर

पुलिस के अनुसार करोल बाग में ज्ञानेश्वर ने काफी दहशत फैला रखी थी और वह खुद को इलाके का डॉन बताता था. वह केशव कक्कड़ के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा था. वह बिल्डर, दुकानदार, कारोबारी को धमकी देकर उनसे रुपये मांग रहे थे. लोगों को डराने के लिए वह हथियार भी दिखाते थे. ज्ञानेश्वर के खिलाफ पहले से 12 मामले दर्ज हैं. वहीं केशव कक्कड़ के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक कारोबारी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. यह बदमाश पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे और कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खुद को इलाके के डॉन बताते थे. इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार हरप्रीत सिंह करोल बाग में छोले भटूरे की दुकान चलाते हैं. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि ज्ञानेश्वर उर्फ जोजो और उसका एक साथी केशव कक्कड़ उन्हें जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. इसके अलावा एक हजार रुपये रोजाना उन्हें देने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने जब बदमाशों की धमकी पर ध्यान नहीं दिया तो इन बदमाशों ने आकर पिस्तौल के बल पर उनकी दुकान में लूटपाट की. उन्हें धमकाया कि वह पुलिस में शिकायत ना करें. ऐसा करने पर उनके परिवार को जान से मार देंगे.
दहशत में था पीड़ित का परिवार

पीड़ित को ज्ञानेश्वर के दफ्तर में दो दिन के भीतर रकम पहुंचाने के लिए कहा गया और 2 दिन के अंदर रकम चुकाने के लिए धमकी दी गई. इसके चलते पीड़ित बेहद खौफ में जीने को मजबूर थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने साहस दिखाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की. इस बाबत मामला दर्ज कर एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई श्रीनारायण ओझा और मुकेश तोमर की टीम ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस टीम उसे करोल बाग इलाके से पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले. उससे मिली जानकारी पर दूसरे आरोपी केशव कक्कड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


करोल बाग का डॉन है ज्ञानेश्वर

पुलिस के अनुसार करोल बाग में ज्ञानेश्वर ने काफी दहशत फैला रखी थी और वह खुद को इलाके का डॉन बताता था. वह केशव कक्कड़ के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा था. वह बिल्डर, दुकानदार, कारोबारी को धमकी देकर उनसे रुपये मांग रहे थे. लोगों को डराने के लिए वह हथियार भी दिखाते थे. ज्ञानेश्वर के खिलाफ पहले से 12 मामले दर्ज हैं. वहीं केशव कक्कड़ के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.