नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक कारोबारी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. यह बदमाश पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे और कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खुद को इलाके के डॉन बताते थे. इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पीड़ित को ज्ञानेश्वर के दफ्तर में दो दिन के भीतर रकम पहुंचाने के लिए कहा गया और 2 दिन के अंदर रकम चुकाने के लिए धमकी दी गई. इसके चलते पीड़ित बेहद खौफ में जीने को मजबूर थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने साहस दिखाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की. इस बाबत मामला दर्ज कर एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई श्रीनारायण ओझा और मुकेश तोमर की टीम ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस टीम उसे करोल बाग इलाके से पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले. उससे मिली जानकारी पर दूसरे आरोपी केशव कक्कड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
करोल बाग का डॉन है ज्ञानेश्वर
पुलिस के अनुसार करोल बाग में ज्ञानेश्वर ने काफी दहशत फैला रखी थी और वह खुद को इलाके का डॉन बताता था. वह केशव कक्कड़ के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा था. वह बिल्डर, दुकानदार, कारोबारी को धमकी देकर उनसे रुपये मांग रहे थे. लोगों को डराने के लिए वह हथियार भी दिखाते थे. ज्ञानेश्वर के खिलाफ पहले से 12 मामले दर्ज हैं. वहीं केशव कक्कड़ के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं.