ETV Bharat / state

नकली GST बिल बनाने वाले 2 अरेस्ट, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा - आजादपुर

दिल्ली के आजादपुर में GST के नकली बिल बनाने वाले फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है.

GST के नकली बिल, etv bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल जीएसटी नॉर्थ दिल्ली कमीशन ने आजादपुर से बिना GST के नकली बिल बनाने वाले फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली GST बिल बनाया था.

14 दिन की रिमांड पर आरोपी
एडिशनल कमिश्नर पंकज जैन ने बताया कि इस मामले में असरार अख्तर और विकास सिंह को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 14 दिन की रिमांड पर रखा गया है. कमीशनर ने बताया कि इस गैंग के मुख्य आरोपी विकास, असरार और इनके साथी शब्बन अहमद, आरिफ के साथ मिलकर ऐसे 19 फर्म के नकली बिल बनाते थे, जो दिल्ली की आजादपुर में चल रही हैं. इन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली जीएसटी बिल बनाया था.


कमीशनर ने बताया की मौके से नकली बिल, डायरी, फर्म की नकली रबड़ स्टाम्प और बहुत सी चेक बुक बरामद की गई है.

नई दिल्ली: सेंट्रल जीएसटी नॉर्थ दिल्ली कमीशन ने आजादपुर से बिना GST के नकली बिल बनाने वाले फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली GST बिल बनाया था.

14 दिन की रिमांड पर आरोपी
एडिशनल कमिश्नर पंकज जैन ने बताया कि इस मामले में असरार अख्तर और विकास सिंह को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 14 दिन की रिमांड पर रखा गया है. कमीशनर ने बताया कि इस गैंग के मुख्य आरोपी विकास, असरार और इनके साथी शब्बन अहमद, आरिफ के साथ मिलकर ऐसे 19 फर्म के नकली बिल बनाते थे, जो दिल्ली की आजादपुर में चल रही हैं. इन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली जीएसटी बिल बनाया था.


कमीशनर ने बताया की मौके से नकली बिल, डायरी, फर्म की नकली रबड़ स्टाम्प और बहुत सी चेक बुक बरामद की गई है.

Intro:सेंट्रल जीएसटी नॉर्थ दिल्ली कमीशन ने अज़ादपुर से बिना जीएसटी के नकली बिल बनानें वाली फ्रॉड गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली जीएसटी बिल बनाया था.

Body:एडिशनल कमिश्नर पंकज जैन ने बताया कि इस मामले में असरार अख्तर और विकास सिंह को उन्होंने गिरफ्तार कर लिए जिन्हें 14 दिन के रिमांड पर रख गया है.
कमीशनर ने बताया कि इस गैंग के मुख्य आरोपी विकास और असरार और इनके साथी शब्बन अहमद, आरिफ के साथ मिलकर ऐसे 19 फर्म के नकली बिल बनाते थे, जो दिल्ली की अज़ादपुर में चल रही हैं.
जिनके बिना जीएसटी भरे हुए भी, जीएसटी के साथ नकली बिल बनाते थे. जिसमे इन्होंने 137 करोड़ के बिल पर 25 करोड़ का नकली जीएसटी का बिल बनाया था.
कमीशनर ने बताया की मौके से नकली बिल, डायरी, फर्म की नकली रबड़ स्टाम्प और बहुत सी चेक बुक बरामद की.

Conclusion:इस गैंग के दोनों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड में ले लिया गया, जिससे वह इस गैंग के बाकी लोगो तक पहुँच सके. और साथ ही उन्होंने फर्म के मालिकों को भी पकड़ सके, जो इस गैंग के जरिये जीएसटी की चोरी करते थे.
Last Updated : Aug 3, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.