ETV Bharat / state

बच्चों को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख डायरेक्टर का पारा हुआ हाई, छात्रों की पिटाई - गाजियाबाद में डायरेक्टर बच्चों की पिटाई

नंदग्राम इलाके के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एम एल पब्लिक स्कूल में बच्चों को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखकर डायरेक्टर द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी डायरेक्टर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:37 AM IST

घटना की जानकारी देती हुई डीसीपी और अभिभावक

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आरोप है कि स्कूल के क्लास रूम में कुछ बच्चे कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लेकर पहुंचे थे. इसी बात पर स्कूल के डायरेक्टर को काफी गुस्सा आया और उसने स्कूल में 6 बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

चिप्स और कोल्डड्रिंक देखकर नाराज हुआ था स्कूल डायरेक्टर: मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एम एल पब्लिक स्कूल का है. स्कूल में 3 दिन बाद एग्जाम होने वाले हैं. अभी एक्स्ट्रा क्लासेस भी चल रही हैं. इसी दौरान नौवीं क्लास के कुछ स्टूडेंट्स क्लास रूम में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 6 बच्चे स्नैक्स लेकर आए थे, जिसमें चिप्स और कोल्ड ड्रिंक थी. स्कूल के डायरेक्टर ने क्लासरूम का दौरा किया, तभी बच्चों को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखकर निर्देशक का पारा हाई हो गया और उसने बच्चों की पिटाई करनी शुरू कर दी.

बच्चों के सिर को दीवार पर पटका: बच्चों के सिर को दीवार पर पटकने की बात सामने आई है. लड़कों को कॉलर पकड़कर खींचा गया है और लड़कियों की चोटी तक खींची गई है. जिसमें 2 बच्चे तो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं, बच्चों के माता पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद एम एल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चितिंत: इस घटना से बच्चों के माता पिता काफी ज्यादा डरे हुए हैं. उनका यह कहना है कि अगर स्कूल में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स अलाउड नहीं है, तो भी बच्चों को इस तरह से मारने-पीटने का अधिकार किसी को नहीं है. वहीं, जिन बच्चों के साथ यह घटना हुई है, वह बच्चे काफी ज्यादा भयभीत हैं और वह स्कूल जाने से भी डर रहे हैं. बता दें कि आने वाली 21 तारीख से बच्चों के एग्जाम हैं. उस एग्जाम को लेकर भी अब टेंशन दोगुनी हो गई है, क्योंकि बच्चों के पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाद उन्हें धमकी भी दी गई है कि स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाएगा और उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी तरह से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और किसी भी गैरकानूनी हरकत पर एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: साहिल के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार, साजिश में शामिल था परिवार

घटना की जानकारी देती हुई डीसीपी और अभिभावक

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आरोप है कि स्कूल के क्लास रूम में कुछ बच्चे कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लेकर पहुंचे थे. इसी बात पर स्कूल के डायरेक्टर को काफी गुस्सा आया और उसने स्कूल में 6 बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

चिप्स और कोल्डड्रिंक देखकर नाराज हुआ था स्कूल डायरेक्टर: मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एम एल पब्लिक स्कूल का है. स्कूल में 3 दिन बाद एग्जाम होने वाले हैं. अभी एक्स्ट्रा क्लासेस भी चल रही हैं. इसी दौरान नौवीं क्लास के कुछ स्टूडेंट्स क्लास रूम में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 6 बच्चे स्नैक्स लेकर आए थे, जिसमें चिप्स और कोल्ड ड्रिंक थी. स्कूल के डायरेक्टर ने क्लासरूम का दौरा किया, तभी बच्चों को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखकर निर्देशक का पारा हाई हो गया और उसने बच्चों की पिटाई करनी शुरू कर दी.

बच्चों के सिर को दीवार पर पटका: बच्चों के सिर को दीवार पर पटकने की बात सामने आई है. लड़कों को कॉलर पकड़कर खींचा गया है और लड़कियों की चोटी तक खींची गई है. जिसमें 2 बच्चे तो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं, बच्चों के माता पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद एम एल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चितिंत: इस घटना से बच्चों के माता पिता काफी ज्यादा डरे हुए हैं. उनका यह कहना है कि अगर स्कूल में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स अलाउड नहीं है, तो भी बच्चों को इस तरह से मारने-पीटने का अधिकार किसी को नहीं है. वहीं, जिन बच्चों के साथ यह घटना हुई है, वह बच्चे काफी ज्यादा भयभीत हैं और वह स्कूल जाने से भी डर रहे हैं. बता दें कि आने वाली 21 तारीख से बच्चों के एग्जाम हैं. उस एग्जाम को लेकर भी अब टेंशन दोगुनी हो गई है, क्योंकि बच्चों के पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाद उन्हें धमकी भी दी गई है कि स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाएगा और उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी तरह से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और किसी भी गैरकानूनी हरकत पर एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: साहिल के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार, साजिश में शामिल था परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.