ETV Bharat / state

Crime In Noida: नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ - नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय नोएडा द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग का भंडाफोड़
ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय सेक्टर 108 और थाना फेस 1 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने के आरोप में एक गिरोह के 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लेपटॉप, 4 वॉकी-टॉकी फोन, एक स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन व 3 हार्ड डिस्क, एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धारा 420/406 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट के तरह मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

नौकरी डॉट कॉम से बताकर करते थे ठगी: यह गैंग सबसे पहले साइन डॉट कॉम वेबसाइट से नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों का डाटा खरीदता था. उसके बाद लोगों को कॉल कर के नौकरी डॉट कॉम से खुद को बताकर पहले रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रुपए लेता था. फिर उसके बाद मल्टीनेशनल कंपनियों से बताकर इंटरव्यू आदि के नाम पर रुपए फर्जी खातों में डलवा लेते थे और बाद में फोन बंद कर लेते थे. पुलिस ने इन चारों शातिरों को जी-13 सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः रेव पार्टी में सिंथेटिक ड्रग सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, तीन फरार

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. वहीं, जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें अमित कुमार पुत्र कृष्णपाल, दिव्य कुमार पुत्र रामकुमार, मेहुल दीप पुत्र प्रदीप कुमार और लव द्वेदी पुत्र राकरण द्वेदी शामिल है. थाना फ़ेस 1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आरोपी द्वारा नौकरी के लिए किए गए आवेदनों का डाटा खरीदकर उन्हें नौकरी दिलाने के लिए कॉल करते हैं, लेकिन अभी तक किसी को कोई नौकरी नहीं दी. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में भी जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोगों को दबोचा

नई दिल्ली/नोएडा: साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय सेक्टर 108 और थाना फेस 1 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने के आरोप में एक गिरोह के 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लेपटॉप, 4 वॉकी-टॉकी फोन, एक स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन व 3 हार्ड डिस्क, एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धारा 420/406 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट के तरह मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

नौकरी डॉट कॉम से बताकर करते थे ठगी: यह गैंग सबसे पहले साइन डॉट कॉम वेबसाइट से नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों का डाटा खरीदता था. उसके बाद लोगों को कॉल कर के नौकरी डॉट कॉम से खुद को बताकर पहले रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रुपए लेता था. फिर उसके बाद मल्टीनेशनल कंपनियों से बताकर इंटरव्यू आदि के नाम पर रुपए फर्जी खातों में डलवा लेते थे और बाद में फोन बंद कर लेते थे. पुलिस ने इन चारों शातिरों को जी-13 सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः रेव पार्टी में सिंथेटिक ड्रग सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, तीन फरार

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. वहीं, जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें अमित कुमार पुत्र कृष्णपाल, दिव्य कुमार पुत्र रामकुमार, मेहुल दीप पुत्र प्रदीप कुमार और लव द्वेदी पुत्र राकरण द्वेदी शामिल है. थाना फ़ेस 1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आरोपी द्वारा नौकरी के लिए किए गए आवेदनों का डाटा खरीदकर उन्हें नौकरी दिलाने के लिए कॉल करते हैं, लेकिन अभी तक किसी को कोई नौकरी नहीं दी. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में भी जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोगों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.