नई दिल्लीः नॉर्थ ईस्ट जिले के हर्ष विहार थाने की पुलिस टीम ने 15 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सोनू उर्फ संजय के रूप में हुई है. वह बागपत यूपी का रहने वाला है. वहीं जिले के वेलकम थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी गिरफ्तारी से चोरी का सामान बरामद हुआ है. (Police arrested absconding accused from Harsh Vihar for 15 years)
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट संजय कुमार सैन ने बताया कि जिले के हर्ष विहार थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हर्ष विहार थाने के एसएचओ की देखरेख में 15 साल से फरार चल रहे सोनू उर्फ संजय तिलकधारी को गिरफ्तार किया है, जिसको मार्च 2008 में थाना नंद नगरी के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था.
वहीं इसके अलावा डीसीपी ने बताया कि जिले के वेलकम थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो अन्य आरोपियों मुस्ताक और रिजवान उर्फ मुर्गा को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से चोरी के चार सोने की चूड़ियां, दो गोल्डन रिंग, एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, एक ईयर रिंग्स, एक लॉकेट, दो चांदी की चूड़ियां सहित अन्य चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल जिले की पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
दक्षिण पूर्वी जिले से तीन बदमाश गिरफ्तारः जिले के पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम ने पैदल यात्रियों से लूटपाट करने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन, दीपक और संदीप के रूप में हुई है इनके कब्जे से लूट के 4200 कैश वारदात में इस्तेमाल एक टीएसआर और पीड़ित का आधार कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किया गया हैं.
रोहिणी से एक चोर गिरफ्तारः पानी के मीटर पर हाथ साफ करने वाले एक सक्रिय चोर को रोहिणी जिले की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की दो पानी के मीटर भी बरामद किए है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद पांच मामलो का भी खुलासा किया है. आगे की जांच जारी है.
सूरजपुर से तीन लुटेरे गिरफ्तारः सूरजपुर थाना पुलिस ने अमेजन वेयरहाउस में हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी हुई तिजोरी और 12,25,631 रुपए बरामद किए. इन लुटेरों में से दो लोग वेयरहाउस पर ही पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थे. उन्हीं लोगों ने यहां पर लूट की योजना बनाई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, अंबाला से गिरफ्तार
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजे अमेजॉन वेयरहाउस पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान बाइक सवार बदमाश वेयरहाउस से तिजोरी लूट कर फरार हो गए थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को खंगाला गया और लूट का खुलासा करने के लिए चार टीम बनाई है.
ये भी पढ़ेंः 15 दिन में हुआ पति के दोस्त से प्यार, पति ने पत्नी और दोस्त दोनों को उतारा मौत के घाट