ETV Bharat / state

'ठग ऑफ़ हिंदुस्तान': मंत्रियों संग फोटो खिंचाकर बना 'ब्यूरोक्रेट', लगाया करोड़ों का चूना - arvind kejriwal

संपत कुमार नाम के शख्स ने हैदराबाद के एक शख्स को पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की. क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नेताओं के साथ फोटो दिखाकर करता था ठगी
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में यूपीएससी की तैयारी करने आए संपत कुमार ने कई बार परीक्षा दी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. बड़े-बड़े नेताओं के साथ उसने अपनी तस्वीर खिंचवाई और इसे दिखाकर वह लोगों से ठगी करने लगा. वह खुद को ब्यूरोक्रेट बताता.

हैदराबाद के एक शख्स को पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर उसने 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नेताओं के साथ फोटो दिखाकर करता था ठगी

डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार बीते 23 फरवरी को हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने क्राइम ब्रांच में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी.

पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक परिचित के माध्यम से वर्ष 2017 में संपत कुमार से मिला था. उसने बताया कि वह दिल्ली में ब्यूरोक्रेट है और उसका किसी भी विभाग में काम करवा सकता है.

बेरोजगार होने के चलते इस शख्स ने संपत कुमार को पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलवाने की मांग की. संपत ने उसे बताया कि इसके लिए रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए वह तैयार हो गया.

crime branch arrest
नीचे बैठा हुआ आरोपी

एजेंसी दिलाने के नाम पर लिए 1.80 करोड़ रुपये
पीड़ित ने क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 से 2018 के बीच संपत कुमार ने उससे 1.80 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन इसके बावजूद उसे ना तो पेट्रोल पंप मिला और ना गैस एजेंसी.

उसने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उसे चेक दिए जो बाउंस हो गए. बाद में उसने वापस रकम मांगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

हैदराबाद की जेल में बंद था आरोपी
छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी संपत कुमार ठगी के मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने वहां जाकर प्रोडक्शन वारंट लगाया, लेकिन अदालत से उन्हें मंजूरी नहीं मिली.

कुछ समय बाद संपत की जमानत हो गई. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह महिपालपुर के होटल में मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दिनेश की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बड़े-बड़े नेताओं के साथ है फोटो
आरोपी संपत कुमार ने बड़े नेताओं एवं मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवा रखी है. उसने फेसबुक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और नोएडा से सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ अपनी तस्वीर डाल रखी है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इन तस्वीरों के माध्यम से लोगों को झांसे में लेता था, जिसकी वजह से उन्हें विश्वास हो जाता था कि संपत कुमार के अच्छे संबंध हैं. इसके बाद वह उनसे मोटी रकम वसूल लेता था.

ठगी की कई वारदातों में रहा है शामिल
डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि संपत कुमार न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों में भी ठगी की वारदातों में शामिल रहा है. अब तक उनके सामने कुछ ऐसे मामले आए हैं जिनमें आरोपी ने झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगी है. पुलिस उसके द्वारा की गई ठगी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में यूपीएससी की तैयारी करने आए संपत कुमार ने कई बार परीक्षा दी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. बड़े-बड़े नेताओं के साथ उसने अपनी तस्वीर खिंचवाई और इसे दिखाकर वह लोगों से ठगी करने लगा. वह खुद को ब्यूरोक्रेट बताता.

हैदराबाद के एक शख्स को पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर उसने 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नेताओं के साथ फोटो दिखाकर करता था ठगी

डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार बीते 23 फरवरी को हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने क्राइम ब्रांच में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी.

पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक परिचित के माध्यम से वर्ष 2017 में संपत कुमार से मिला था. उसने बताया कि वह दिल्ली में ब्यूरोक्रेट है और उसका किसी भी विभाग में काम करवा सकता है.

बेरोजगार होने के चलते इस शख्स ने संपत कुमार को पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलवाने की मांग की. संपत ने उसे बताया कि इसके लिए रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए वह तैयार हो गया.

crime branch arrest
नीचे बैठा हुआ आरोपी

एजेंसी दिलाने के नाम पर लिए 1.80 करोड़ रुपये
पीड़ित ने क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 से 2018 के बीच संपत कुमार ने उससे 1.80 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन इसके बावजूद उसे ना तो पेट्रोल पंप मिला और ना गैस एजेंसी.

उसने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उसे चेक दिए जो बाउंस हो गए. बाद में उसने वापस रकम मांगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

हैदराबाद की जेल में बंद था आरोपी
छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी संपत कुमार ठगी के मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने वहां जाकर प्रोडक्शन वारंट लगाया, लेकिन अदालत से उन्हें मंजूरी नहीं मिली.

कुछ समय बाद संपत की जमानत हो गई. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह महिपालपुर के होटल में मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दिनेश की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बड़े-बड़े नेताओं के साथ है फोटो
आरोपी संपत कुमार ने बड़े नेताओं एवं मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवा रखी है. उसने फेसबुक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और नोएडा से सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ अपनी तस्वीर डाल रखी है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इन तस्वीरों के माध्यम से लोगों को झांसे में लेता था, जिसकी वजह से उन्हें विश्वास हो जाता था कि संपत कुमार के अच्छे संबंध हैं. इसके बाद वह उनसे मोटी रकम वसूल लेता था.

ठगी की कई वारदातों में रहा है शामिल
डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि संपत कुमार न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों में भी ठगी की वारदातों में शामिल रहा है. अब तक उनके सामने कुछ ऐसे मामले आए हैं जिनमें आरोपी ने झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगी है. पुलिस उसके द्वारा की गई ठगी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.

Intro:नई दिल्ली
राजधानी में यूपीएससी की तैयारी करने आये सम्पत कुमार ने कई बार परीक्षा दी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. लेकिन वह खुद को ब्यूरोक्रेट समझने लगा. बड़े-बड़े नेताओं के साथ उसने अपनी तस्वीर खिंचवाई और इसे दिखाकर वह लोगों से ठगी करने लगा. हैदराबाद के एक शख्स को पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर उसने 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.


Body:डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार बीते 23 फरवरी को हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने क्राइम ब्रांच में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक परिचित के माध्यम से वर्ष 2017 में संपत कुमार से मिला था. उसने बताया कि वह दिल्ली में ब्यूरोक्रेट है और उसका किसी भी विभाग में काम करवा सकता है. बेरोजगार होने के चलते इस शख्स ने संपत कुमार को पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलवाने की मांग की. संपत ने उसे बताया कि इसके लिए रुपए खर्च होंगे, जिसके लिए वह तैयार हो गया.


एजेंसी दिलाने के नाम पर लिए 1.80 करोड़ रुपये
पीड़ित ने क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 से 2018 के बीच संपत कुमार ने उससे 1.80 लाख रुपए ले लिए, लेकिन इसके बावजूद उसे ना तो पेट्रोल पंप मिला और ना गैस एजेंसी. उसने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उसे चेक दिए जो बाउंस हो गए. बाद में उसने वापस रकम मांगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


हैदराबाद की जेल में बंद था आरोपी
छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी संपत कुमार ठगी के मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने वहां जाकर प्रोडक्शन वारंट लगाया, लेकिन अदालत से उन्हें मंजूरी नहीं मिली. कुछ समय बाद संपत की जमानत हो गई. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह महिपालपुर के होटल में मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दिनेश की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.



बड़े-बड़े नेताओं के साथ है फोटो
आरोपी संपत कुमार ने बड़े नेताओं एवं मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवा रखी है. उसने फेसबुक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और नोएडा से सांसद डॉ महेश शर्मा के साथ अपनी तस्वीर डाल रखी है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इन तस्वीरों के माध्यम से लोगों को झांसे में लेता था, जिसकी वजह से उन्हें विश्वास हो जाता था कि संपत कुमार के अच्छे संबंध हैं. इसके बाद वह उनसे मोटी रकम वसूल लेता था.


Conclusion:ठगी की कई वारदातों में रहा है शामिल
डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि संपत कुमार न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों में भी ठगी की वारदातों में शामिल रहा है. अब तक उनके सामने कुछ ऐसे मामले आए हैं जिनमें आरोपी ने झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगी है. पुलिस उसके द्वारा की गई ठगी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.