ETV Bharat / state

Noida Crime: चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 10:45 PM IST

नोएडा पुलिस ने बंद पड़े मकान और दुकानों में रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का सरगना अशरफ है.

चोरी करने वाले गिरोह के 5 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी करने वाले गिरोह के 5 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में काफी मकान सेक्टर और सोसाइटी में बंद पड़े हैं. उन मकानों से चोरी करने के लिए इस गैंग के सदस्य पहले उन घरों की रैकी करते थे. उसके बाद सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. कई मकानों और दुकानों में चोरी होने के बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को बीटा दो पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अशरफ, जिला एटा निवासी अरुण कुमार, बिहार निवासी अशोक कुमार चौधरी, नोएडा निवासी लकी वर्मा और बुलंदशहर निवासी आमिर के रूप में हुई है. पुलिस उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक मॉल वाहन जुगाड़, 726 जेकवार कंपनी की टोटियां, 5 एलईडी, दो इन्वर्टर बैटरी, 2 आईफोन और 12,500 रुपए नगद बरामद किए हैं.

एडीसीपी ने बताया कि यह गिरोह बंद पड़े मकान और दुकानों में चोरी करता था. गिरोह का सरगना अशरफ है. चोरी किए गए सामान को आमिर बड़े कबाड़ियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. इसी गिरोह के द्वारा 20 सितंबर को साइट फोर में अग्रवाल एंड संस हार्डवेयर की दुकान से अलग-अलग तरह की टोटियों की चोरी की गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी. इससे एक महीने पहले सेक्टर सिग्मा 3 में भी एक मकान में सेंध लगाकर एलईडी बैटरी आदि सामान चोरी किया गया था.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: नोएडा में नकली सामान बेचने के मामले में 2 दुकानदारों पर केस दर्ज
  2. Jangpura Jewelery theft case: लोकेश की चोरी की आदत से पत्नी थी परेशान, गुजारे के लिए चलाती है ब्यूटी पार्लर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में काफी मकान सेक्टर और सोसाइटी में बंद पड़े हैं. उन मकानों से चोरी करने के लिए इस गैंग के सदस्य पहले उन घरों की रैकी करते थे. उसके बाद सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. कई मकानों और दुकानों में चोरी होने के बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को बीटा दो पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अशरफ, जिला एटा निवासी अरुण कुमार, बिहार निवासी अशोक कुमार चौधरी, नोएडा निवासी लकी वर्मा और बुलंदशहर निवासी आमिर के रूप में हुई है. पुलिस उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक मॉल वाहन जुगाड़, 726 जेकवार कंपनी की टोटियां, 5 एलईडी, दो इन्वर्टर बैटरी, 2 आईफोन और 12,500 रुपए नगद बरामद किए हैं.

एडीसीपी ने बताया कि यह गिरोह बंद पड़े मकान और दुकानों में चोरी करता था. गिरोह का सरगना अशरफ है. चोरी किए गए सामान को आमिर बड़े कबाड़ियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. इसी गिरोह के द्वारा 20 सितंबर को साइट फोर में अग्रवाल एंड संस हार्डवेयर की दुकान से अलग-अलग तरह की टोटियों की चोरी की गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी. इससे एक महीने पहले सेक्टर सिग्मा 3 में भी एक मकान में सेंध लगाकर एलईडी बैटरी आदि सामान चोरी किया गया था.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: नोएडा में नकली सामान बेचने के मामले में 2 दुकानदारों पर केस दर्ज
  2. Jangpura Jewelery theft case: लोकेश की चोरी की आदत से पत्नी थी परेशान, गुजारे के लिए चलाती है ब्यूटी पार्लर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.