ETV Bharat / state

कवि कुमार विश्वास का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- बौने-भिखारी ने खूब गिड़गिड़ा कर... - गठबंधन

लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत है. इसको लेकर कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.

कवि कुमार विश्वास का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- बौने-भिखारी ने खूब गिड़गिड़ा कर...
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा. राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद शीला दीक्षित ने इस बात पर मुहर लगा दी. हालांकि, आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी. इसको लेकर अब कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.

सुबहर खबरें आई थीं कि आम आदम पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. दोनों पार्टियों 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद शीला दीक्षित ने इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया. शीला ने कहा कि गठबंधन करना 'आप' की मजबूरी हो सकती है, कांग्रेस की नहीं. अब इसको लेकर कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.

  • एक बार रोडवेज़ की बस में नीचे से ठकठक करते एक “खाये-पिये मुस्टंडें” बौने-भिखारी ने ख़ूब गिड़गिड़ा कर लार टपकाते हुए कई बार मुझसे भीख माँगी, तो मैंने उसकी बेशर्म माँग पर ध्यान नहीं दिया ! किलस कर, आख़िर में वो मुझे गाली देता,पाँव पटकता चला गया !
    (बहुत दिन बाद आज दुबारा दिखा😜)

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक बार रोडवेज की बस में नीचे से ठकठक करते एक 'खाये-पिये मुस्टंडें' बौने-भिखारी ने खूब गिड़गिड़ा कर लार टपकाते हुए कई बार मुझसे भीख मांगी, तो मैंने उसकी बेशर्म मांग पर ध्यान नहीं दिया. किलस कर, आखिर में वो मुझे गाली देता, पांव पटकता चला गया. बहुत दिन बाद आज दुबारा दिखा.'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा. राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद शीला दीक्षित ने इस बात पर मुहर लगा दी. हालांकि, आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी. इसको लेकर अब कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.

सुबहर खबरें आई थीं कि आम आदम पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. दोनों पार्टियों 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद शीला दीक्षित ने इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया. शीला ने कहा कि गठबंधन करना 'आप' की मजबूरी हो सकती है, कांग्रेस की नहीं. अब इसको लेकर कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है.

  • एक बार रोडवेज़ की बस में नीचे से ठकठक करते एक “खाये-पिये मुस्टंडें” बौने-भिखारी ने ख़ूब गिड़गिड़ा कर लार टपकाते हुए कई बार मुझसे भीख माँगी, तो मैंने उसकी बेशर्म माँग पर ध्यान नहीं दिया ! किलस कर, आख़िर में वो मुझे गाली देता,पाँव पटकता चला गया !
    (बहुत दिन बाद आज दुबारा दिखा😜)

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक बार रोडवेज की बस में नीचे से ठकठक करते एक 'खाये-पिये मुस्टंडें' बौने-भिखारी ने खूब गिड़गिड़ा कर लार टपकाते हुए कई बार मुझसे भीख मांगी, तो मैंने उसकी बेशर्म मांग पर ध्यान नहीं दिया. किलस कर, आखिर में वो मुझे गाली देता, पांव पटकता चला गया. बहुत दिन बाद आज दुबारा दिखा.'

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.