नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली-मेरठ के बीच शुरू होने वाली इस रैपिड रेल को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इसकी शुरुआत होने से लोगों को वर्ल्ड क्लास यात्रा का अनुभव मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नमो भारत शुरू होने के बाद लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
गाजियाबाद के कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के कई रास्तों पर रूट डायवर्ट रहेगा. बकायदा इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यातायात विभाग ने कई रूटों पर डायवर्जन किया है.
नया ट्रैफिक रूट...
- 20 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रपिडैक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी, मध्यम व्यवसायिक वाहन (जनसभा आने वाले वाहनों को छोड़कर) दुहाई पेरीफेरल से गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे.
- सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन एवं जनसभा की आने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत: अभी नमो भारत का साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच संचालन होगा. इस सेक्शन पर पांच स्टेशन है, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है. नमो भारत सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच चलेगी. वहीं, अंतिम ट्रेन रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. शुरुआत में हर 15 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी.
नमो भारत में 1700 यात्री करेंगे सफर: नमो भारत में 6 डिब्बे हैं. जिनमें करीब 1700 यात्री एक साथ सफर करेंगे. हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध है. इसमें एक प्रीमियम कोच भी है, जिसमें रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023
ट्रेन में होगा एक प्रीमियम कोच: नमो भारत के प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म स्तर पर एक प्रीमियम लाउंज प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से ही कोच में प्रवेश मिलेगा.
नमो भारत 160 किमी प्रति घंटा से दौड़ेगी: आरआरटीएस एक हाई-स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी परिवहन प्रणाली है. आरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.
-
Delhi-Meerut Rapid Rail will be known as 'Namo Bharat'. PM Narendra Modi will inaugurate the service tomorrow, 20th October: Sources
— ANI (@ANI) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi-Meerut Rapid Rail will be known as 'Namo Bharat'. PM Narendra Modi will inaugurate the service tomorrow, 20th October: Sources
— ANI (@ANI) October 19, 2023Delhi-Meerut Rapid Rail will be known as 'Namo Bharat'. PM Narendra Modi will inaugurate the service tomorrow, 20th October: Sources
— ANI (@ANI) October 19, 2023
UPSSF और एआई करेगी सुरक्षा: योगी सरकार ने राज्य के सभी रैपिडएक्स स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल को सौंपी है. इसके आलावे आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) का उपयोग किया जाएगा.