नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव का शंखनाद रामलीला मैदान से भाजपा करने की तैयारी में जुट गई है. 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए ऐतिहासिक रामलीला मैदान को पार्टी ने अभी से बुक कर लिया है.
रैली के समय भले ही पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ होगा, लेकिन रैली में प्रधानमंत्री सभी 70 प्रत्याशियों के लिए दिल्ली वालों से वोट देने की अपील करेंगे.
लगाई जाएंगी एलईडी स्क्रीन
रामलीला मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए हर इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा मैदान के बाहर भी कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. ताकि जो लोग अंदर नहीं आ पाए, वो बाहर से ही प्रधानमंत्री को सुन सकें. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने, हर मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को विफल बताने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी रैली में देंगे सबको जवाब
विपक्ष में चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी अभी से जिस तरह बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. लेकिन प्रदेश भाजपा का मानना है कि सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से जवाब मिल जाएगा. प्रधानमंत्री की रैली के लिए भाजपा 25 दिसंबर तक के लिए रामलीला मैदान को बुक कर लिया है.
वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के 70 प्रत्याशियों के लिए नरेंद्र मोदी की कुल 3 रैली दिल्ली में हुई थी. लेकिन सभी रैली चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हुई थी. लेकिन इस बार एक रैली पहले करने का निर्णय लिया गया है.