नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान पीएम ने तीन नए भवनों का शिलान्यास किया. इन तीन भवन पर अब तेजी से कार्य होगा. डीयू वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि इन तीन भवनों पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लड़कों और लड़कियों के लिए हॉस्टल का निर्माण कार्य भी बीते तीन माह में शुरू हो जाएगा.
निर्माण कार्य में खर्च होंगे करोड़ों रुपए: नॉर्थ कैंपस के ढाका कॉम्प्लेक्स में गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल बनेगा, जिसके निर्माण कार्य पर 289.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस हॉस्टल में 530 लड़के, 530 लड़कियां और 76 यूनिट की विजिटिंग फैकल्टी होगी. मौरिश नगर में 329.30 करोड़ की लागत से एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण होगा, जो 10 नवंबर 2024 तक पूरा होगा.
वहीं, नॉर्थ कैंपस में 87.29 करोड़ की लागत से कंप्यूटर सेंटर का निर्माण होगा, जो मई 2024 तक पूरा होगा. फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी का निर्माण कार्य 195.65 करोड़ की लागत से होगा, जिसे 24 नवंबर 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: DU Centenary Ceremony: सामान्य यात्री की तरह मेट्रो से डीयू पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी, देखें वीडियो और तस्वीरें
पहली बार पीएम से मिलकर छात्र हुए खुश: दिल्ली यूनिवर्सिटी सोशल सेंटर सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय के 10वीं के छात्र दक्ष ने बताया कि पीएम को लाइव देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि आज तक सिर्फ टीवी में ही देखा था. आज बहुत खुशी है कि उन्होंने हमारे साथ बातचीत की. स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर गरिमा भारती ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज हमारे स्कूल के बच्चे पहली बार पीएम से मुलाकात कर पाए. इसके लिए हम काफी खुश हैं. हमारा स्कूल 75 साल पुराना है. डीयू ने अपना 100 साल पूरा किया है और आज इसका समापन कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा.
इसे भी पढ़ें: DU Centenary Closing Ceremony: पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित दिखे एडहॉक से सहायक प्रोफेसर बने शिक्षक