नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा में महिलाओं की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस विभाग पिंकी बूथ खोलने जा रही है. नोएडा जोन के बरौला, सेक्टर-51 और सेक्टर-18 में मंगलवार को तीन नए पिंक बूथ का शुभारंभ किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, "पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मंगलवार को नोएडा जोन के बरौला और सेंट्रल नोएडा जोन के गेझा में नए पिंक बूथ का शुभारंभ करेंगी. इन बूथ में महिलाएं किसी भी तरह की समस्याओं की शिकायत कर सकती हैं. तीनों पिंक बूथ के लिए कई महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है."
लखनऊ के बाद गौतमबुद्ध नगर में पिंक बूथ की स्थापना की गई है. अधिकारियों के मुताबिक संबंधित बूथ में महिलाएं किसी भी तरह की समस्याओं की शिकायत कर सकती हैं और वहां मौजूद पुलिसकर्मी इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करगे. उन्हें सुरक्षित माहौल मुहैया कराएंगे. पिंक बूथ के लिए जनपद में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां महिलाओं का आवागमन अधिक है. यहां सभी तरह के संचार माध्यम होंगे जो पुलिस के पास होती है. पीड़ित महिला बेझिझक अपनी बात को रख सकती हैं, उसके नाम पाता कुछ मामलों मे गोपनीय रखा जाएगा.
बूथ में महिलाओं के लिए रेस्ट रूम, वॉशरूम, शिकायत कक्ष, किचन से लेकर प्राथमिक चिकित्सा, फीडिंग की व्यवस्था की जाएगी. आगामी महीनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाकों से लेकर हाईवे व एक्सप्रेस वे पर भी पिंक बूथ की व्यवस्था होगी. इसकी मॉनिटरिंग पुलिस के उच्च अधिकारी करेंगे. वहीं मामलों का निस्तारण भी जल्द किया जाएगा.