नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: CM केजरीवाल ने की बैठक, बेड्स की गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए थी परीक्षा
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जामिया से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20, 22, 24 और 26 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लेकिन दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए और दिल्ली सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाए जाने के चलते पीएचडी प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है.