नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में बुधवार से पीजी में नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत की गई. इसे लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार जिन छात्रों का अब तक पीजी में दाखिला नहीं हो पाया था, वह स्पॉट राउंड के तहत इसमें दाखिला ले सकते हैं. छात्रों को इस संबंध में अधिक जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से मिल सकती है. डीयू के रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस में स्पॉट एडमिशन राउंड में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए दिशा-निर्देशों और कार्यक्रमों की सूची भी दी गई है.
विवि ने जारी की रिक्त सीटों की सूची: स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए नामांकित अभ्यर्थियों को अपग्रेड का विकल्प चुनने की अनुमति होगी, जिस कार्यक्रम में वे पहले से ही प्रवेशित हैं. जिन अभ्यर्थियों ने पीजी 2023 के लिए आवेदन किया था, लेकिन रिक्त सीटों की घोषणा की तारीख और समय पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया है, वो भी स्पॉट एडमिशन राउंड में भाग ले सकते हैं. स्पॉट एडमिशन राउंड में विचार किए जाने के लिए उम्मीदवार को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट राउंड' का विकल्प चुनना होगा. आवश्यकता अनुसार विश्वविद्यालय बाद में और अधिक स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: DUTA Election: NDTF की तरफ से प्रोफेसर एके भागी ने अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा
ये है महत्वपूर्ण तारीख: डीयू ने खाली सीटों का विवरण जारी कर दिया है. खाली सीटों पर दाखिला के लिए 21 सितंबर शाम 5 बजे तक छात्र कार्यक्रम में अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं. 23 सितंबर को स्पॉट एलोकेशन जारी किया जाएगा. 24 सितंबर तक छात्रों को सीट स्वीकार करना होगा. स्वीकार किए हुए सीट पर 25 सितंबर तक आवेदन को कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा वेरिफाई किया जाएगा. इसके बाद 26 सितंबर दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कर दाखिला पक्का किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह