नई दिल्ली: डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र सेंट स्टीफेंस कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले उन छात्रों का डीयू के पोर्टल पर पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन किया होना अनिवार्य है.
वहीं जो छात्र सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं. उन्हें यहां आवेदन करने से पहले डीयू के अधिकारी वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य है. उसके बाद ही वो सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पीजी के लिए आवेदन कर सकेंगे, क्योंकि दाखिले के दौरान छात्र को डीयू रजिस्ट्रेशन नंबर फॉर्म में भरना होगा.
बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख और इंटरव्यू की तारीख कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी जारी नहीं की गई है.