नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Corporation Limited) ने गुरुवार के लिए पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. आज 2 फरवरी 2023 को भी तेल की कीमतें स्थिर हैं, जो आम जनता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है. दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
NCR की बात करें, तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अतिरिक्त गुरुग्राम में पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं अलवर में पेट्रोल 109.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | ₹96.72 | ₹89.62 |
नोएडा | ₹96.57 | ₹89.96 |
गाजियाबाद | ₹96.50 | ₹89.68 |
गुरुग्राम | ₹97.19 | ₹90.05 |
अलवर | ₹109.19 | ₹94.34 |
वहीं, देश के तीन अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल आज भी 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. साथ ही कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
मुंबई | ₹106.31 | ₹94.27 |
चेन्नई | ₹102.63 | ₹94.24 |
कोलकाता | ₹106.03 | ₹92.76 |
गौरतलब है कि 21 मई 2022 को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसमें पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी और देश में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें थर्ड पार्टी द्वारा ली गई हैं, इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. किसी भी शहर में कीमतों में अंतर मिलने पर ETV Bharat उत्तरदायी नहीं है.