ETV Bharat / state

अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज - दिल्ली सरकार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने के दिल्ली सरकार के नोटिस को निरस्त करने की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दिया है.

petition filed against appointing amanatullah khan as member of delhi waqf board dismissed by delhi high court
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने के दिल्ली सरकार के नोटिस को निरस्त करने की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए कहा कि ये जनहित नहीं है.

अमानतुल्लाह खान को दिल्ली उच्च न्यायालय से मिली राहत!

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने याचिका में अमानतुल्लाह खान को पक्षकार भी नहीं बनाया है. दिल्ली सरकार की ओर से एएसजी संजय जैन ने कहा कि याचिकाकर्ता मोहम्मद तुफैल खान इस संबंध में इसके पहले भी याचिकाएं दायर की है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी जनहित याचिका नहीं हो सकती है.

'अमानतुल्लाह के खिलाफ हैं भ्रष्टाचार के आरोप'

याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजीव कुमार यादव ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर 2016 को दिल्ली के उप-राज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिखकर दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर जांच करने को कहा था. सीबीआई ने 23 नवंबर 2016 को एफआईआर दर्ज किया था.

अमानतुल्लाह के खिलाफ सभी मामलों की जांच की मांग

याचिका में कहा गया था कि 21 फरवरी 2019 को दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने वक्फ की करीब दस हजार करोड़ रुपये की भूमि के फर्जीवाड़े के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. याचिका में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सभी मामलों की जांच कराने की मांग की गई थी. याचिका में पिछले 7 अगस्त को अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने संबंधी नोटिस को निरस्त करने की मांग की गई थी.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने के दिल्ली सरकार के नोटिस को निरस्त करने की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए कहा कि ये जनहित नहीं है.

अमानतुल्लाह खान को दिल्ली उच्च न्यायालय से मिली राहत!

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने याचिका में अमानतुल्लाह खान को पक्षकार भी नहीं बनाया है. दिल्ली सरकार की ओर से एएसजी संजय जैन ने कहा कि याचिकाकर्ता मोहम्मद तुफैल खान इस संबंध में इसके पहले भी याचिकाएं दायर की है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी जनहित याचिका नहीं हो सकती है.

'अमानतुल्लाह के खिलाफ हैं भ्रष्टाचार के आरोप'

याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजीव कुमार यादव ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर 2016 को दिल्ली के उप-राज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिखकर दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर जांच करने को कहा था. सीबीआई ने 23 नवंबर 2016 को एफआईआर दर्ज किया था.

अमानतुल्लाह के खिलाफ सभी मामलों की जांच की मांग

याचिका में कहा गया था कि 21 फरवरी 2019 को दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने वक्फ की करीब दस हजार करोड़ रुपये की भूमि के फर्जीवाड़े के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. याचिका में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सभी मामलों की जांच कराने की मांग की गई थी. याचिका में पिछले 7 अगस्त को अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने संबंधी नोटिस को निरस्त करने की मांग की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.